गजवा-ए-हिंद मामले में पटना पहुंची NIA टीम, जांच में चौंकाने वाला खुलासा, देश विरोधी नेटवर्क हो रहा था तैयार

गजवा ए हिंद नाम से आतंकी विचारधारा ग्रुप को संचालित करने वाला मरगूब उर्फ दानिश के घर NIA ने धावा बोला है और जांच पड़ताल करने में जुटी है। बताते चलें कि देश विरोधी गतिविधि में शमिल दानिश को कुछ माह पहले पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। 

Ujjwal Singh | Published : Oct 18, 2022 5:25 AM IST

पटना( Bihar). पटना में राष्‍ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (NIA) की टीम छापेमारी कर रही है। NIA की ये रेड पटना के फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी में मंगलवार की भोर से हो रही है। गजवा ए हिंद नाम से आतंकी विचारधारा ग्रुप को संचालित करने वाला मरगूब उर्फ दानिश के घर NIA ने धावा बोला है और जांच पड़ताल करने में जुटी है। बताते चलें कि देश विरोधी गतिविधि में शमिल दानिश को कुछ माह पहले पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। 

मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ में मंगलवार की सुबह एनआइए की टीम ने 6:30 बजे तीन स्थानों पर छापेमारी की है। जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी हो रही है, उनमें मरगूब दानिश भी शामिल है। मरगूब पहले ही इस मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। एनआइए की टीम उसके घर छापामारी कर तलाशी अभियान चला रही है। आरोप है कि पीएफआई के बैनर तले भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने की साजिश रची गई थी। इसके लिए बकायदा टाइमलाइन भी तय कर ली गई थी। एनआइए इस मामले में लगातार ही दबिश बढ़ा रही है।  

गजवा-ए-हिंद का मकसद हल करने को बना था व्हाट्सएप ग्रुप 
जानकारी के अनुसार, गजवा-ए-हिंद का मकसद हासिल करने के लिए बकायदा वाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में होने वाली चैटिंग की कुछ डिटेल जांच एजेंसी को मिली है। इससे पता चलता है कि इन लोगों की ओर से देश विरोधी गति‍विधियां संचालित की जा रही थीं। मरगूब दानिश इस मामले में प्रमुख आरोपित है। पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ माह पहले पहले केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी हुई थी। एसडीपीआई और पीएफआई कनेक्शन से जुड़े कथित आतंकी नेटवर्क और देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामलों में यह छापेमारी चल रही है। फुलवारी शरीफ की मुनीर कॉलोनी में एक शख्स के मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद नाम से संचालित किए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

छापेमारी में महिला पुलिस भी शामिल 
शहीद भगत सिंह चौक से पैदल ही NIA की टीम सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ मुनीर कॉलोनी स्थित मोहम्मद दानिश के घर पहुंची। मंगलवार को एक बड़ी पुलिस वैन व आधा दर्जन से अधिक छोटे लग्जरी वाहनों में सवार पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची। पहली बार इस छापेमारी में महिला पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया है। देश विरोधी आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के बाद टीम जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। मंगलवार को एक बार फिर NIA टीम मरगूब अहमद दानिश के घर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में लोग सुबह-सुबह छापेमारी के बाद तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए।

परिवार ने दानिश को बताया मानसिक रोगी 
दानिश के परिवार वालों का कहना है उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज दिल्ली के हॉस्पिटल में भी चल चुका है। इसके बावजूद अभी तक इस मामले में गिरफ्तार किसी भी शख्स की जमानत नहीं हो पाई है। वही पीएफआई एसडीपीआई मामले में देशभर में कई राज्यों में छापेमारी हो चुकी है। 
 

Share this article
click me!