
पटना। चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में उपस्थित होने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली चले गए. दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट और शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
लालू यादव ने कहा कि नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है उसमें बिहार सबसे फिसड्डी आया है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बिहार बिल्कुल फिसड्डी है। वो (नीतीश कुमार) विकास का नारा देते थे। चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब मरना चाहिए। नीतीश कुमार के शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से शपथ लेने के आह्वान पर पूछे गए सवाल पर लालू यादव ने कहा कि वो समझे, वो समझेंगे। हमको कुछ नहीं कहना है।
कोर्ट में पेशी के लिए आए थे लालू
बता दें कि लालू यादव पटना में चारा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए 22 नवंबर को आए थे। वह बांका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 23 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ें
विभाजन से न भारत खुश है न पाकिस्तान, बंटवारा खत्म करके ही दूर होगा दर्द: मोहन भागवत
Pegasus Scandal से बैकफुट पर इजराइल: 65 देशों को नहीं बेचेगा साइबर टेक्नोलॉजी, भारत बैन से बाहर
संसद भवन में संविधान दिवस कार्यक्रम आज, कांग्रेस ने किया बहिष्कार
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।