पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में फिर फूटा कोरोना बम, 72 संक्रमित मिले, रविवार को मिले थे 96 रोगी

पटना के NMCH में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के 72 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। रविवार को यहां 96 कोरोना संक्रमित मिले थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 6:58 PM IST

पटना. बिहार की राजधानी पटना स्थित NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के 72 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 

रविवार को यहां 96 कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद 133 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों के सैंपल लिए गए थे। अब तक इस मेडिकल कॉलेज के 168 डॉक्टर और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को बिहार में कोरोना के 344 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1385 हो गई है। पटना में सोमवार को 160 नए मरीज मिले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार में पहुंचे 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Latest Videos

जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ उनकी साथ पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी और पीए गणेश पंडित समेत संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य सर्दी, बुखार और खांसी से परेशान थे। ऐसे में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी लोग फिलहाल जीतन राम मांझी के पैतृक गांव स्थित घर में होम आइसोलेशन में हैं। 

बता दें कि जीतन राम मांझी ने एक सप्ताह पहले अपने आवास पर दलित-ब्राह्मण भोज कराया था। इस भोज में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ता और आमलोग भी शामिल हुए थे। भोज में जीतनराम मांझी ने ना सिर्फ नेताओं के साथ बैठकर खाना खाया था, बल्कि भोज में आए ब्राह्मणों को अपने हाथों से खाना भी परोसा था। मांझी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भोज में शामिल लोगों के भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें

वक्त है संभल जाइए, Omicron को कम न आंकिए, दूसरी लहर से भी अधिक भयावह हेल्थ इमरजेंसी न झेलनी पड़ जाए

Covid Update : सरकारी कर्मचारी नहीं लगाएं बायोमैट्रिक अटेंडेंस, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Vaccine Drive in India : देश में एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाए जाने का दावा गलत, जानें कितनी है इनकी शेल्फ लाइफ...

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार