घर में कुत्ता घुसने की मामूली बात शुरू हुआ विवाद, लाठी-डंडे से पीट पीटकर ले ली बुजुर्ग की जान

मामला बिहार की राजधानी पटना की है। जहां के पुनपुन के नंदपुरा गांव में घर में कुत्ता घुसने की मामूली बात शुरू हुए विवाद में एक वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर जान ले ली गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिफ्तार किया है। 

पटना। इंसान कितना हिंसक होता जा रहा है इसका एक उदाहरण बुधवार को पटना में देखने को मिला। जहां के पुनपुन के नंदपुरा गांव में घऱ में कुत्ता घुस जाने की मामूली  बात शुरू हुए विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार नंदपुरा निवासी अर्जुन दास के घर में उनके पड़ोसी के कुत्ता का बच्चा घुस गया था। इस बात पर जब अर्जुन दास ने ऐतराज जताया तो दोनों पक्षों को ओर से गाली-गलौज शुरू हुई। बात आगे बढ़ी और नाराज होकर पड़ोसियों ने 60 वर्षीय अर्जुन दास की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। 

विवाद के समय घर में अकेले थे वृद्ध
बताया जाता है कि जिस समय यह विवाद हुआ उस समय अर्जुन दास घर में अकेले थे। गाली-गलौज के बाद कुछ लोग लाठी-डंडे से उन्हें पीटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में नदपुरा निवासी शंभु दास ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। शंभु दास ने पुलिस को बताया कि बीते दिन देर शाम उसके पिता 60 वर्षीय अर्जुन दास घर में अकेले थे। इस दौरान उनके पड़ोसी के पालतू कुत्ते का पपी घर में घुस आया। 

Latest Videos

तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार
जब इस पर एतराज जताया गया तो पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे और उसके पिता की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। वे गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत पुनपुन लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच भर्ती कराया गया। पुनपुन एसएचओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपी मदन दास, सिंटू कुमार व कपिल दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा