23 मार्च को दुबई से बिहार लौटा लड़का निकला कोरोना पॉजिटिव, सील करना पड़ा पूरा गांव; खतरे में लोग

बिहार में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज के घर और आस-पास के 20 लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है पॉजिटिव मिला मरीज कुछ दिनों पहले दुबई से लौटा था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 8:46 AM IST

गोपालगंज। बिहार में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। संक्रमित मरीज 35 वर्ष का है। वह गोपालगंज जिले के एक गांव का रहने वाला है। युवक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर और आस-पास के 20 सदस्यों को स्वास्थ्य जांच के लिए गोपालगंज के विवाह भवन में बने आइसोलशन सेंटर ले गई। वहीं कोरोना पॉजिटिव युवक को एंबुलेंस से पटना स्थित पीएमसीएच में भेज दिया गया है। वहीं बेदुटोला गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है। 

23 मार्च को एयरपोर्ट पर क्वारेंटाइन की दी थी सलाह
कोरोना पीड़ित युवक 23 को दुबई से गोपालगंज पहुंचा। इससे पहले उसे पटना एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच की गई, जहां उसे होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई। मरीज पटना से अपने चचेरे भाई की गाड़ी से ड्राइवर के साथ अपने गांव पहुंचा था। जहां उसने घर वालों से मुलाकात की और रहना शुरू किया।

Latest Videos

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 10 बजे पटना से गोपालगंज जिला प्रससान को युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया और गांव को सील कर दिया गया। 

गांव में तैनात की गई मेडिकल टीम 
इसके अलावा गांव के सभी किराना दुकान और सार्वजनिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने अब गांव के सभी लोगों की जांच के लिए मेडिकल टीम भी तैनात कर दी है, जो यहां के लोगों को सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए पटना भेजेगी। बता दें कि बिहार में कोरोना का पहला केस मुंगेर जिले के चुरम्बा गांव में मिला था। जिसकी इलाज के दौरान पटना के एम्स में मौत हो गई थी।

कोरोना पीड़ित मुंगेर निवासी युवक के संपर्क में आए 10 लोगों में अबतक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। गोपालगंज में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां