छठ पूजा के सालों के व्रत के बाद मां ने जिस बेटे को पाया था उसी ने दी दर्दनाक मौत, जानें क्या था पूरा मामला

सालों तक छठ पूजा के कठिन व्रत के बाद जिस पुत्र की प्राप्ति हुई थी उसी पुत्र ने मां को दर्दनाक मौत दे दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बहू-बेटे की लड़ाई को देखकर सुलह कराने गई थी।

अररिया(Bihar). सालों तक छठ पूजा के कठिन व्रत के बाद जिस पुत्र की प्राप्ति हुई थी उसी पुत्र ने मां को दर्दनाक मौत दे दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बहू-बेटे की लड़ाई को देखकर सुलह कराने गई थी। ये बात बेटे को इतनी नागवार लगी कि उसने मां के सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला अररिया के फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत का है। यहां की रहने वाली शामली देवी(65) को उसके बेटे ने लकड़ी से प्रहार करके मार डाला। मृत महिला के पति विद्यानंद पासवान ने पुलिस को बताया कि नीरज उसका इकलौता पुत्र है। बड़ी ही मन्नतों से तीन पुत्रियों के बाद उसे एक पुत्र नीरज हुआ था। पिता विद्यानंद ने बताया कि उसका पुत्र मजदूरी का काम करता है उसने दो विवाह किया है। घटना के दिन छठ पूजा संपन्न होने के बाद उसके घर में उसके पुत्र की दूसरी पत्नी का पिता आया था। इसी बीच उसके पुत्र दूसरी बहू एवं ससुर के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा। घटना के दौरान उसकी पत्नी शमली देवी भी घर में मौजूद थी।

Latest Videos

शराबी बेटे ने मां के सिर पर किया प्रहार 
पिता विद्यानंद पासवान ने पुलिस को बताया कि बेटे, बहू और उसके ससुर के बीच  लड़ाई झगड़ा को देखकर वह बीच बचाव करने और समझाने गई। इसी दौरान ही बताया जाता है कि उसके पुत्र ने मां के सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि हत्या का आरोपित पुत्र शराब पीकर अक्सर घर में झगड़ा-झंझट भी करता रहता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु, दारोगा नरेंद्र सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान पुत्र के द्वारा ही अपनी मां की लकड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को शव के कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह