
अररिया(Bihar). सालों तक छठ पूजा के कठिन व्रत के बाद जिस पुत्र की प्राप्ति हुई थी उसी पुत्र ने मां को दर्दनाक मौत दे दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बहू-बेटे की लड़ाई को देखकर सुलह कराने गई थी। ये बात बेटे को इतनी नागवार लगी कि उसने मां के सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही मां की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अररिया के फारबिसगंज के ढोलबज्जा पंचायत का है। यहां की रहने वाली शामली देवी(65) को उसके बेटे ने लकड़ी से प्रहार करके मार डाला। मृत महिला के पति विद्यानंद पासवान ने पुलिस को बताया कि नीरज उसका इकलौता पुत्र है। बड़ी ही मन्नतों से तीन पुत्रियों के बाद उसे एक पुत्र नीरज हुआ था। पिता विद्यानंद ने बताया कि उसका पुत्र मजदूरी का काम करता है उसने दो विवाह किया है। घटना के दिन छठ पूजा संपन्न होने के बाद उसके घर में उसके पुत्र की दूसरी पत्नी का पिता आया था। इसी बीच उसके पुत्र दूसरी बहू एवं ससुर के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा। घटना के दौरान उसकी पत्नी शमली देवी भी घर में मौजूद थी।
शराबी बेटे ने मां के सिर पर किया प्रहार
पिता विद्यानंद पासवान ने पुलिस को बताया कि बेटे, बहू और उसके ससुर के बीच लड़ाई झगड़ा को देखकर वह बीच बचाव करने और समझाने गई। इसी दौरान ही बताया जाता है कि उसके पुत्र ने मां के सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि हत्या का आरोपित पुत्र शराब पीकर अक्सर घर में झगड़ा-झंझट भी करता रहता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु, दारोगा नरेंद्र सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान पुत्र के द्वारा ही अपनी मां की लकड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को शव के कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।