मुंगेर की नई एसपी ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। शुक्रवार को ही उन्होंने ऑपरेशन गुड मॉर्निंग चलाने की जानकारी दी। इसके एक दिन बाद शनिवार से यह अभियान शुरू हो चुका है। एसपी के इस अभियान को लोगों की तारीफ मिल रही है।
मुंगेर। पदभार संभालने के अगले ही दिन मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने मनचलों पर लगाम के लिए ऑपरेशन गुड मार्निंग शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत सुबह-सुबह एसपी अपने दल-बल के साथ बीआएम महिला कॉलेज समेत अन्य चौक-चौराहों पर पहुंची और वहां सड़क किनारे अथवा चौक-चौराहों पर खड़े लोगों को चेतावनी देते हुए समझाया। उन्होंने कोचिंग जा रही छात्राओं से रुक कर बात की, उनके समस्याओं को भी जाना। एसपी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीधे मुझसे मोबाइल पर बात करें। उन्होंने अपना नंबर भी छात्राओं को शेयर किया। इस दौरान एसपी और पुलिस टीम ने चौक-चोराहों पर मौजूद लोगों को छेड़खानी और गैरकानूनी काम नहीं करने की चेतावनी दी।
मनचलों में दिखा हड़कंप का हाल
लगभग दो घंटे तक बीआरएम कॉलेज रोड, पूरबसराय, सुभाष चौक, बरनवाल सेवा सदन इलाके में ऑपरेशन गुड मॉर्निंग चलता रहा। ऑपरेशन गुड मॉर्निंग का असर रहा कि मनचले भी रास्ता बदलकर भागते दिखे। अमूमन इन सड़कों पर सुबह से ही मनचले मोटर साइकिल पर स्टंट करते दिख जाते थे और लड़कियों के झुंड के आसपास मोटरसाइकिल से मंडराते रहते थे। आज इन इलाकों से लहेरियाकट बाइकर गायब रहे। चाय-पान की दुकानों पर लड़के कम ही संख्या में नजर आए। एसपी के ऑपरेशन गुड मॉर्निंग अभियान से मनचलों में हड़कंप का माहौल देखा गया।
ट्रैफिक व्यवस्था का भी लिया जायजा
वहीं मुंगेर की छात्राएं एसपी के अभियान से उत्साहित होकर आपस में बातचीत करती दिखी कि एसपी हो तो ऐसा। इस अभियान के साथ-साथ एसपी लिपि सिंह ने ट्रैफिक का भी जायजा लिया। उन्होंने तीन परिवहन डीएसपी और साफ निर्देश दिया कि जाम पर लगाम लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही वाहनों की सख्ती पूरी तरीके से हो। बता दें कि 2016 बैच की आईपीएस ऑफिसर लिपि सिंह पहले बाढ़ में एसडीपीओ थी। अभी उन्हें मुंगेर में बतौर एसपी भेजा गया है।