कहासुनी के बाद गर्लफ्रेंड के सामने ही युवक ने निकाली पिस्टल और खुद को मार ली गोली

पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। घटना के समय युवक की उसकी प्रेमिका से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने पिस्टल निकाल कर कनपटी में गोली मार ली। 
 

पटना। प्रेमिका से हुई कहासुनी के दौरान ही पटना के एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान बोचाचक गांव के राजीव कुमार के रूप में हुई है।  मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड का है। जहां की दादीजी लेने में थिंकटेल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक एक टेलीकॉलिंग सेंटर चलता था। मृतक की प्रेमिका इसी कॉल सेंटर में काम करती है। शनिवार की दोपहर ऑफिस के बाहर राजीव की अपनी प्रेमिका के साथ कहासुनी हो गई  थी। कहासुनी के बीच ही युवक ने पिस्टल निकाल कर कनपटी के पास गोली मार ली। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से प्रेमिका का मोबाइल ऑफ है।   

पुलिस की छानबीन जारी, लड़की का नंबर ऑफ
राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोली से किसी की मौत होने की सूचना मिलते ही एसके पुरी और शास्त्रीनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी सचिवालय राजेश सिंह प्रभाकर और एफएसएल की टीम ने भी जांच-पड़ताल की, जिसमें युवक के पैकेट से दो मोबाइल, छह हजार दस रुपए, एक पर्स, एक वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस मिले। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, एक खोखा और एक कारतूस भी बरामद किया।  डीएसपी ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में विवाद का है। मामले की छानबीन की जा रही है। युवती का नंबर अभी ऑफ आ रहा है, उससे भी पूछताछ होगी। 

Latest Videos

राजीव ने लिया लड़की का मोबाइल, फिर विवाद शुरू
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1:30 बजे लंच ब्रेक के बाद जब युवती अपनी सीट पर आई, तभी पीछे से राजीव आया और उसका मोबाइल उठाकर बाहर निकल गया। लड़की भी युवक के पीछे-पीछे बाहर निकली। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लड़की अपना मोबाइल मांगती रही। तभी राजीव ने कमर से पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी पर सटा ली। ये देख राजीव के साथ आए उसके दोस्त वहां से फरार हो गए। कॉल सेंटर के कई लोग बाहर आ गए। 

जमीन बेचकर दिया था तीन लाख रुपएः मृतक का भाई
गुस्से में युवती ने राजीव से कहा- पिस्टल दिखाकर धमकाते हो। युवती के इस बात के बाद राजीव ने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद लड़की अपने डेस्क पर आई और अपना बैग और फाइल लेकर फरार हो गई। मामले में मृतक के भाई रंजय के बयान पर प्रेमिका पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया गया है। उसने कहा कि राजीव ने जमीन बेचकर लड़की को 3 लाख रुपए दिए थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर था। लेकिन बीते कुछ दिनों से लड़की राजीव को इग्नोर कर रही थी। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP