BPSC पेपर लीक : IPS सुशील कुमार के नेतृत्व में EOW ने शुरू की जांच, एग्जाम से पहले वायरल हुआ था स्क्रीनशॉट

Published : May 09, 2022, 10:21 AM IST
BPSC पेपर लीक : IPS सुशील कुमार के नेतृत्व में EOW ने शुरू की जांच, एग्जाम से पहले वायरल हुआ था स्क्रीनशॉट

सार

8 मई को BPSC की PT- 67 की परीक्षा होने वाली थी। एग्जाम के कुछ मिनट पहले ही पेपर के एक सेट का स्कीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद जमकर हंगामा मचा। बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था।

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रिलिम्स पेपर लीक मामले की जांच EOW के हाथों में आ गई है। आर्थिक अपराध विंग ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। रविवार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा के पीटी पेपर लीक होने के बाद आयोग के अध्यक्ष ने डीजीपी एसके सिंघल से जांच की अपील की थी। जिसके बाद EOW की एक मीटिंग हुई और इसमें ही पूरे मामले की जांच कर एक्शन लेने को कहा गया। इस बैठक में आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां भी मौजूद थे। बता दें कि कल एग्जाम से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप्स पर पेपर की कॉपी मिली थी। 

EOW की जांच टीम में 12 सदस्य
इस बैठक के बाद जांच के लिए EOW की एक टीम का गठन किया गया। जिसमें 12 सदस्य शामिल हैं। यह टीम ही बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच करेगी। सुशील कुमार को इस जांच कमेटी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हीं की अगुवाई में जांच आगे बढ़ेगी। इस मामले में अभी तक EOW की तरफ से किसी भी तरह का केस दर्ज नहीं किया गया है। 

परीक्षा से पहले पेपर लीक
रविवार को पेपर खत्म होने से पहले ही पेपर के एक सेट के स्क्रीनशॉट अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप पर वायरल हो गए। जो मेन पेपर से पूरी तरह मैच कर रहे थे। छात्र संगठन ने 10 मिनट पहले ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस सेट की एक कॉपी मेल कर दी थी। उनकी तरफ से मांग की गई थी कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। भोजपुर में वीर कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि खुलासा करने पर उन्हें अथॉरिटी की तरफ से फंसाने की धमकी दी जा रही है।

आयोग ने रद्द की परीक्षा
इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने एक जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में तीन सदस्य थे। जिन्हें मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया लेकिन कमेटी ने 3 घंटे में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। अब यह परीक्षा दोबारा से कराई जाएगी। हालांकि यह कब होगी, इसकी कोई जानकारी आयोग की तरफ से नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए छात्रों ने अपनाए गजब तरीके, I Love U से लेकर बहुत कुछ, हदें की पार

इसे भी पढ़ें-Bihar Board का सबसे बदनाम किस्सा : जब 101 फिल्मी गाने, तुलसीदास प्रणाम जैसे शब्द लिख टॉप कर गई थी वो लड़की

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी