- Home
- States
- Bihar
- बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए छात्रों ने अपनाए गजब तरीके, I Love U से लेकर बहुत कुछ, हदें की पार
बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए छात्रों ने अपनाए गजब तरीके, I Love U से लेकर बहुत कुछ, हदें की पार
पटना : अब से थोड़ी देर बार दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) आने वाला है। इससे पहले 12वीं बोर्ड की कुछ कॉपियां सामने आई हैं, जिसमें छात्रों के लिखे अजब-गजब कमेंट्स पढ़ शिक्षकों की हंसी छूट रही है। कॉपी सामने आने के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इंटरमीडिएट के कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान कई कॉपियों में ऐसे-ऐसे आंसर लिखे हैं, जिसे देख टीचर दंग रह गए। किसी ने अपनी कॉपी में गाना लिखा है तो कोई पास करने की मिन्नतें कर रहा है। बस किसी तरह पास होने के मार्क्स मिल जाए। खुद ही पढ़िए आखिर क्या-क्या लिखा है इन कॉपियों में...
| Published : Mar 31 2022, 01:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सर जी, हम बजरंगबली के भक्त हैं
वहीं, एक परीक्षार्थी ने भक्ति आंदोलन के सवाल पर ऐसा जवाब देते हुए लिखा है- सेवा में, श्रीमान, विषय- भक्ति आंदोलन के संबंध में... महाशय, सविनय निवेदन यह है कि हम बजरंगबली के भक्त हैं। मुझे भक्ति करने के लिए दिनांक पांच फरवरी से 10 फरवरी तक छुट्टी देने का प्रयास करें। पैर में गिर सकते हैं लेकिन नंबर दे दीजिए प्लीज।
नंबर दे दीजिएगा तभी तो आपकी बेटी आगे बढ़ेगी
एक छात्रा ने अपनी कॉपी में खुद को छात्र बताया और लिखा है कि सर जी कोरोना के कारण स्थिति दयनीय है। कुछ मार्क्स दे दीजिए। हम तो पढ़ाई कर रही रहे हैं लेकिन अगर आप नंबर दे दीजिएगा तभी तो आपकी बेटी आगे बढ़ेगी। पेज के लास्ट में उसने लिखा है कि मैं सरिता कुमारी आपकी हमेशा ही आभाारी रहूंगी। प्लीज-प्लीज नंबर दे दीजिएगा।
सर जी, आई लव यू, मुझे आप पर विश्वास है
12वीं के एक छात्र ने अपनी कॉपी में लिखा है - आई लव यू सर जी। मुझे आप पर पूर् विश्वास है कि आप मुझे बहुत नंबर देंगे। सेवा में श्रीमान सर आपको मेरा सादर प्रणाम है। आप जो भी सर मेरी कॉपी देख रहे हैं, वह बहुत महान हैं। मुझे विश्वास है कि आप मुझे बहुत नंबर देंगे। मेरा पूरा विश्वास है आप पर नमस्ते सर।
चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बाजार में
विद्युत शक्ति और विद्युत ऊर्जा क्या है के जवाब में एक परीक्षार्थी ने कॉपी को गानों से भर दिया है। उसने इस सवाल के जवाब में अपनी कॉपी में लिखा है- चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बाजार में, एक पागल प्रेमी हो गया घायल तेरे प्यार में, अरे मेकअप वाला मुखड़ा लेके ना चलो बाजार में। ऐसे-ऐसे कमेंट्स पढ़ शिक्षक भी हैरान
आई एम सॉरी सर, मैं ऐसी नहीं हूं
छात्रों के साथ छात्राओं की कॉपियों में भी ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं कि कोई भी पढ़ के लोट-पोट हो जाए। एक छात्रा ने लिखा है कि सर जी आई एम सॉरी.. मैं ऐसी-वैसी विद्यार्थी नहीं हूं जो नंबर लेने के लिए कॉपी में पैसे या फोन नंबर दे देते हैं। यह गलत है। मैंने हमेशा ही इसका विरोध किया है। मैं अपने बल पर मार्क्स लाऊंगी। बट आई एम एक बिग प्रॉब्लम। इसलिए मैं हर आंसर शीट में एप्लिकेशन लिख रही हूं।