बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र, कर डाली यह बड़ी मांग, जानिए पूरा मामला

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन एग्जाम से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अलग-अलग टेलीग्राम ग्रुप्स पर प्रश्न पत्र वायरल किए गए थे। मेन पेपर से वायरल पेपर मैच भी कर रहे थे। 

पटना : बिहार में बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक (BPSC paper leak) होने से जहां लाखों प्रतियोगी छात्र अधर में लटके हुए हैं तो सियासत ने भी जोर पकड़ा हुआ है। इस मामले में जांच का दावा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार को बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने प्रतियोगी परीक्षार्थियों का समर्थन करते हुए लिखा है कि बीपीएससी में हुई धांधली से करीब 6 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है। सरकार को चाहिए कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के साथ BPSC चेयरमैन को तत्काल बर्खास्त करें ताकि छात्रों के साथ न्याय हो सके। वरुण गांधी ने सीएम से कहा है कि परीक्षा की नई तारीख का ऐलान भी जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

अधर में छात्रों का भविष्य- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने सीएम को लिखा पत्र में कहा है कि कई अभ्यर्थियों ने उनसे भी संपर्क किया है और अपनी परेशानियां बताई है। मैंने उनकी परेशानियों को आपके पास पहुंचाने की एक कोशिश भर की है। उन्होंने लिखा है कि लाखों स्टूडेंट्स दूर-दूर से पेपर देने अलग-अलग सेंटर्स पर पहुंचे थे। पैसों की तंगी के कारण कई ने तो रातभर सड़क पर ही गुजारी थी। ऐसे में उन्हें परीक्षा की अगली तारीख का इंतजार है। उन्होंने आगे लिखा- बहुत ही आशा के साथ मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस पत्र में छिपे लाखों प्रतियोगी छात्रों के दर्द को समझेंगे और उचित कारर्वाई करेंगे। क्योंकि 8 मई को आयोजित प्रिलिम्स पेपर लीक होने से लाखों छात्रों का मूल्यवान समय व्यर्थ ही चला गया। इससे उनका कॉन्फिडेंस भी कम हुआ है और यह सब हुआ है भ्रष्ट तंत्र और आयोग के अंदर बैठे भ्रष्टाचारी लोगों की मिलीभगत से। 

Latest Videos

नकल माफियाओं का बेनकाब होना बाकी
बीजेपी सांसद ने पत्र में आगे लिखा है कि बिहार सरकार द्वारा गठित जांच कमिटी ने आनन-फानन में जांच कर इस मामले में शामिल कई लोगों की गिरफ्तारियां की है लेकिन अब भी सफेदपोश नकल माफियाओं का बेनकाब होना बाकी है। उन्होंने सीएम से कहा- मैं सभी पीड़ित छात्रों की तरफ से आपसे यह मांग करता हूं कि आयोग की इस बड़ी नाकामी के जवाबदेह बीपीएससी के अध्यक्ष को तत्काल बर्खास्त किया जाए और नए सिरे से निष्पक्ष जांच कमिटी गठित कर फिर से जांच करवाई जाए। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को सुझाव देते हुए कहा कि 
बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित संस्था की गिरती साख को संभालें। लाखों युवाओं के साथ-साथ महान राज्य बिहार का भविष्य भी नीतीश कुमार जी आपके हाथों में है। आप इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर देशभर में एक मिसाल पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें
बिहार में BPSC की परीक्षा रद्द : एग्जाम से पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हुए, हंगामे के बाद फैसला

पांच साल पहले ब्लैक लिस्ट कॉलेज को बिहार लोक सेवा आयोग ने बना दिया सेंटर, सवालों के घेरे में BPSC के अफसर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस