के पटना जिलें में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है जहां देर रात हथियारबंद आरोपियों ने एक वार्ड पार्षद के घर आधी रात को डांका डाला। बदमाशों ने घर के लोगों को बंदी बनाया फिर कनपटी में बंदूक सटा कर लूटे 25 लाख रुपए।
पटना: पटना में वार्ड पार्षद के घर से 25 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। महिला वार्ड पार्षद और उनके जो बच्चों को बंधक बना पांच की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने देर रात इसका घटना को अंजाम दिया। बच्चों की कनपट्टी पर पिस्तौल रख करीब 45 मिनट तक घर में लूट-पाट करते रहे। घटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में घटी है। नगर परिषद फतुहा की वार्ड पार्षद रंभा कुमारी के घर में अपराधियों ने डकैती की। सूचना पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।
बच्चों के हाथ- पैर बांध दिए, कनपट्टी पर सटाई पिस्तौल
वार्ड पार्षद ने बताया कि रात में वे अपने दोनों बच्चों के साथ सोई हुई थी। रात करीब एक बजे पांच बदमाश घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे। दोनों बच्चों के हाथ और पैर बांध दिया। मेरे कनपट्टी पर पिस्तौल रख अलमीरा की चाभी मांगी। जिसके बाद अलमीरा और बक्सा में रखे 10 लाख नगद और 15 लाख मूल्य के गहनें लेकर अपराधी फरार हो गए। उन्हें करीब 45 मीनट तक अपराधियों ने बंधक बनाए रखा। उन्होंने बताया कि घटना से उनका परिवार काफी डरा हुआ है। वहीं, इलाके में भी लोगों में अपराधियों का खौफ है।
बेतिया में घर में घुस अपराधियों ने की थी डकैती
दो दिनों पूर्व ही बिहार के बेतिया जिला में डकैती की घटना हुई थी। जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में हथियारबंद 20-25 अपराधियों ने दो घरों में डकैती की थी। सीआरपीएफ हवलदार लालबाबू बैठा और कमलनयन नामक व्यक्ति को घर लाखों की डकैती की थी। दोनों परिवार को लोगों को बंध बना इस घटना को अंजाम दिया गया था।