गंगा नदी में बहे 10 लोग, परिजनों की चीख से इलाके में पसरा मातम, जानें कैसे हुआ पटना में भीषण हादसा

बिहार के पटना में दो नावों की टकरे के बाद करीब 50 लोग गंगा नदी में बह गए। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन 10 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। हादसा रविवार को हुआ। 

पटना. बिहार में एक बड़ा हादसा सामने आया है। गंगा नदी में दो नावों के आपस में टकराने से उसपर सवार करीब 50 लोग गंगा नदी में गिर गए। कई लोग सुरक्षित निकल कर नदी के किनारे आ गए जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।  प्रशासन लापता लोगों की तलाश करने के लिए रेस्क्यू चला रही है। एसडीआरएफ की टीम नदी में उतर गई है। आशंका जताई जा रही है कि नदी के तेज बहाव में 10 से अधिक लोग बह गए हैं। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग भी नदी में गिरे लोगों को बचाने में जुट गए। यह हादसा रविवार की देर शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर घाट पर हुआ। 

नदी के तेज बहाव के कारण नाव आपस में टकराई
बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउद पुर में रहने वाले करीब 50 लोग दो नावों पर सवार होकर चारा लेकर वापस लौट रहे थे। शेरपुर घाट के पास नदी के तेज वहाव में दोनों नाव आपस में टकरा गई। जिस कारण नाव नदी में पलट गई। उसपर सवार सभी लोग भी नदी में गिर गए। करीब 40 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि करीब 10 लोग नदी के तेज वहाव में डूब गए।

Latest Videos

घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़
रविवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे। देर शाम से रेस्क्यू का काम शुरु कर दिया गया। लेकिन लापता लोगों का शव मिला। जिसके बाद सोमवार को दोबारा रेस्क्यू टीम नदी में उतरी और लापता लोगों की तलाश कर रही है। लापता लोगों के परिजन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। परिवार के लोग सदमे में हैं। लापता लोगों में एक का भी शव अब तक नहीं मिला है। दाउदपुर निवासी रामाधार राम, भोला कुमारी, कंचन देवी, कुमकुम देवी, विनोद राय समेत करीब 10 लोग लापता हैं। 

घाट पर होता है नावों का परिचालन
गंगा नदी के शेरपुर घाट पर अक्सर नावों का परिचालन होता है। नाव के सहारे लोग नदी के उसपार जाते हैं। लोगों को नावों पर ले जाने के लिए नाविकों के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहता है। नाव पर भी क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया जाता है। इस घटना में लोग प्रशासन की लापरवाही भी मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन कभी जांच ही नहीं करता जिसके चलते नाविक लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।

इसे भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष ने कहा- 2024 में बीजेपी को 150 सीटों में समेट देंगे, नीतीश ने टोकते हुए किया बड़ा दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना