तेजस्वी ने दी खुली चुनौती: ED-CBI और इनकम टैक्स का बिहार में मोस्ट वेलकम, हमारे घर में बना लें ऑफिस

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे पहली बार उप मुख्यमंत्री बने थे तब वे बिहार के लिए केंद्र से योजना झगड़कर ले आते थे। उन्होंने कहा- आओ भैया मोस्ट वेलकम। हम तो न्योता देते हैं सीबीआई-इनकम टैक्स के लोगों को आओ मेरे घर में ऑफिस खोल लो।

पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई-इनकम टैक्स के खुला चैलेंज दिया है। सीबीआई से डरने वाले एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई-इनकम टैक्स, ईडी को बिहार आकर जांच करने दो। उन्होंने कहा- आओ भैया मोस्ट वेलकम। हम तो न्योता देते हैं सीबीआई-इनकम टैक्स के लोगों को आओ मेरे घर में ऑफिस खोल लो। तब जाकर शांति होगी। और तब भी शांति नहीं हुई हो तो उससे ज्यादा काम हम क्या कर सकते हैं।

Latest Videos

सोशल मीडिया में वायरल हुआ बयान
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मेरी मूंछ भी नहीं आई थी तब मेरे खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब खूब वायरल किया जा रहा है। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद  सोशल मीडिया में ईडी और इनकम टैक्स के छापे की खबरें वायरल हो रही हैं। 

केंद्र से योजना झगड़ा कर लेते थे
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे पहली बार उप मुख्यमंत्री बने थे तब वे बिहार के लिए केंद्र से योजना झगड़कर ले आते थे। तब सीबीआई-ईडी ने मुकदमा दायर किया था। वे किसी से डरने वाले नहीं है। सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स के लोग उनके घर में ही आकर ऑफिस खोल लें। जानकारी हो कि भाजपा-जदयू में गठबंधन टूटने के बाद बिहार में अब महागठबंधन की सरकार बनी है। तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। 

तेजस्वी पर कुल 11 मामले हैं दर्ज 
2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कुल 11 केस दर्ज हैं। मनी लॉंड्रिंग, अपराधिक साजिश रचने और धाखोधड़ी करने के जैसे 7 केस दर्ज हैं। जबकि उन पर चार सिविल केस भी चल रहे हैं। अब यह आशंका जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार में मंत्रियों का नाम फाइनल! जानिए किसके कितने विधायक बनेंगे मंत्री, कांग्रेस को कितना फायदा 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News