
पटना. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई-इनकम टैक्स के खुला चैलेंज दिया है। सीबीआई से डरने वाले एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई-इनकम टैक्स, ईडी को बिहार आकर जांच करने दो। उन्होंने कहा- आओ भैया मोस्ट वेलकम। हम तो न्योता देते हैं सीबीआई-इनकम टैक्स के लोगों को आओ मेरे घर में ऑफिस खोल लो। तब जाकर शांति होगी। और तब भी शांति नहीं हुई हो तो उससे ज्यादा काम हम क्या कर सकते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ बयान
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मेरी मूंछ भी नहीं आई थी तब मेरे खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। तेजस्वी यादव के इस बयान पर अब खूब वायरल किया जा रहा है। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया में ईडी और इनकम टैक्स के छापे की खबरें वायरल हो रही हैं।
केंद्र से योजना झगड़ा कर लेते थे
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब वे पहली बार उप मुख्यमंत्री बने थे तब वे बिहार के लिए केंद्र से योजना झगड़कर ले आते थे। तब सीबीआई-ईडी ने मुकदमा दायर किया था। वे किसी से डरने वाले नहीं है। सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स के लोग उनके घर में ही आकर ऑफिस खोल लें। जानकारी हो कि भाजपा-जदयू में गठबंधन टूटने के बाद बिहार में अब महागठबंधन की सरकार बनी है। तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।
तेजस्वी पर कुल 11 मामले हैं दर्ज
2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कुल 11 केस दर्ज हैं। मनी लॉंड्रिंग, अपराधिक साजिश रचने और धाखोधड़ी करने के जैसे 7 केस दर्ज हैं। जबकि उन पर चार सिविल केस भी चल रहे हैं। अब यह आशंका जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार में मंत्रियों का नाम फाइनल! जानिए किसके कितने विधायक बनेंगे मंत्री, कांग्रेस को कितना फायदा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।