किस बात पर आपस में भिड़ गईं लालू यादव की बेटी और मांझी की बहू, एक ने उठाए सवाल तो दूसरे ने दे डाली धमकी

बिहार में लालू  प्रसाद के करीबी भोला यादव की सीबीआई के द्वारा अरेस्ट करने के बाद ट्वीटर पर फिर आमने सामने आई लालू की बेटी और मांझी की बहू। CBI रेड पर रोहिणी ने उठाए सवाल, तो दीपा ने दे डाली धमकी, देखिया पूर्व मुख्यमंत्री की बहू ने क्या कहा‌?

पटना (बिहार). बिहार में एक बार फिर दो पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार आमने-सामने है। ऐसा पहली बार नहीं है जब राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझाी के परिवार में ट्वीटर पर एक दूसरे के खिलाफ बोलते नजर आ रहे है। ताजा घटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी पूर्व विधायक भोला यादव के ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी के बाद की है। भले की राजद के मेन स्ट्रीम के नेताओं ने इस बारे में कुछ न कहा हो, लेकिन लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने ट्वटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके जवाब जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने ऐसा दिया कि लगा मानो वह सीधे तौर पर लालू की बेटी को धमका रही हो। 

क्या कहा दोनों ने....

Latest Videos

ये लिखा ट्वीट में
लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीटर पर लिखा कि 'जो करेगी फकीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी।' अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- ' देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज, विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर की....।'

 

 

दीपा की मगहिया अंदाज में धमकी... 
रोहिणी आचार्या को जवाब देते हुए जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने कहा है कि 'नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा। वईसे तूहो लाइने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नहीं लगेगा, बूझी बहिन। एहि चलते थोड़ा सोच समझ के। मोदी है तो मुमकिन है।'

 

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी भी लालू परिवार को घेरा
 उधर दूसरी तरफ लालू परिवार पर सबसे ज्यादा कमेंट करने वाले और उनकी लीला पर किताब लिखने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि- लालू परिवार की 40 से ज्यादा संपत्ति की खरीद-फरोख्त में भोला यादव ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। लालू के साथ साए के रुप में रहनेवाले भोला यादव लालू परिवार के हर भ्रष्टाचार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़े- रेलवे भर्ती घोटालें के मास्टर माइंड व लालू यादव के करीबी भोला यादव को, सीबीआई ने 7 दिनों की रिमांड पर लिया 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market