ऐसा क्या हुआ कि कांस्टेबल पिता ने बीच बाजार ही की बेटे की पिटाई, जानिए मामले की हैरान करने वाली सच्चाईं

Published : Jul 28, 2022, 12:31 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 12:36 PM IST
ऐसा क्या हुआ कि कांस्टेबल पिता ने बीच बाजार ही की बेटे की पिटाई, जानिए मामले की हैरान करने वाली सच्चाईं

सार

बिहार के पटना जिलें में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ जहां चोरी करते हुए लड़के का पिता पुलिस वाला निकला। इसके बाद जैसे ही कांस्टेबल को अपने बेटे की हरकत का पता चला वह मौके पर पहुंचा और उसकी वहीं पिटाई की फिर उसे साथ लेकर भीड़ से बचाकर ले जाते बना...

पटना. बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी द्वारा अपने पुत्र को पीटने का मामला सामने आया है। पर सच्चाई हैरान कर देने वाली है। कांस्टेबल ने वहीं पर अपने बेटे की पिटाई इसलिए की ताकि वह भीड़ की मार और शिकायत दर्ज होने से बचा सके। दरअसल स्थानीय लोगों ने 27 जुलाई की एक दुकान से चोरी कर रहे युवक को पकड़ लिया। लोगों ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि वह एक पुलिस कर्मी  का बेटा है। जैसे ही इस बात की भनक उसके पुलिस कर्मी पिता को लगी वे भागकर मौके पर पहुंचे। पिता ने अपने ही बेटे को भीड़ के सामने मारना शुरू कर दिया और मारने के थोड़ी देर बाद भीड़ से बचाकर वहां से अपने बेटे को लेकर निकलते बने। घटना के बाद कांस्टेबल की ऐसी हरकत देख लोगों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश नजर आया।

सिपाही का पुत्र निकला चोर
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि शास्त्री नगर कि एक कपड़ा दुकान में कुछ दिन पहले एक युवक ने कैश काउंटर से पैसे चोरी किए थे। दुकानदारों ने इस घटना को अंजाम देने वाले लड़के की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से निकाल कर सुरक्षित रखा था। आसपास के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की पहचान कर दोबारा दुकान में आने का इंतजार कर रहे थे। ताकि चोर को रंगे हाथ पकड़ा सके। आसपास के दुकानदारों को जब इस बात की भनक लगी कि वह युवक दोबारा चोरी करने आया है। तो आसपास के दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के पिता जो एक पुलिसकर्मी है, घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए। और अपने बेटे की पीटना शुरू कर दिया और थोड़ी देर बाद उसे वहां से बचाते हुए निकल पड़े। लोगों द्वारा पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का घौंस दिखाते हुए अपने बेटे को बचाकर वहां से निकल गए। 

स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है क्या सिर्फ पुलिसकर्मी के लिए ही अलग कानून है। अगर अपराधी पुलिसकर्मी का रिश्तेदार हो या  बेटा उन लोगों के लिए अलग कानून बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर शास्त्री नगर के थाना प्रभारी से इस मामले की शिकायत की, और जल्द से जल्द इस मामले पर कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की बात की गई।
 

यह भी पढ़े- बिहार का फिल्मी प्रेमी: प्रेमिका की दो-दो शादियां तुड़वा दीं, भाई बनकर ससुराल में रहा, फिर आया गजब ट्विस्ट

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी