बिहार में कहर बरपा रहा मानसून, 11 लोगों की वज्रपात से मौत, छह बच्चे भी झुलसे, मंदिर में बिजली गिरने से लगी आग

Published : Sep 20, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : Sep 20, 2022, 01:03 PM IST
बिहार में कहर बरपा रहा मानसून, 11 लोगों की वज्रपात से मौत, छह बच्चे भी झुलसे, मंदिर में बिजली गिरने से लगी आग

सार

बिहार में मानसूनी बारिश अपना कहर बरपा रही है। बीते 24 घंटों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से अभी तक 11 लोगों की जान चली गई है,वहीं 6 बच्चे झुलस गए है। राज्य में एक मंदिर के गुंबज में बिजली गिरने से वहां धुआ निकलने लगा है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।

पटना (बिहार): बिहार में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। पूरे राज्य में तेज बारिश हो रही है। बिहार के अलग-अलग हिस्सो में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शोक जताया है। मृतकों को चार लाख रुपए मुआवजा देने की सीएम ने घोषणा की है। बिहार के पूर्णिया जिले में वज्रपात से चार, अररिया में चार और सुपौल जिले में तीन लोगों की मौत हुई। जबकि पूर्णिया जिले में 6 बच्चे भी वज्रपात से झुलसे हैं। प्रशासन ने खराब मौसम के बीच घरों से ना निकलने की अपील लोगों से की है। वहीं रोहतास जिले के अकोढीगोला के धराहरा गांव में स्थापित पुराने शिव मंदिर पर भी बिजली गिरी। इसके कारण मंदिर के गुंबद से धुआं निकलने लगा। यहां बिजली गिरने से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है। 

मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्ररपात की संभावना जताई है। 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जहानाबााद, पटना, अरवल, गया, रोहतास, भेजपुर, बस्कर, कैमूर, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। वज्रपात (lightining) के कारण सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। 

बारिश के कारण कई नदियां भी उफान पर
बिहार में भारी बारिश के कारण कई नदियां भी उफान पर है। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है। गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण बिहार के तापमान में भी गिरावट आई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी लागातार बारिश होगी। मंगलवार सुबह से ही बिहार के अलग-अलग हिस्सो में बारिश हो रही है।

मंदिर में बिजली गिरने के बाद उठा धुआं.....

यह भी पढ़े- देश के इस बड़े संत के अंतिम दर्शन पाने देश-दुनिया से राजस्थान पहुंच रहे लोग, सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी