
पटना(Bihar). पूरे विश्व के लिए आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र बोधगया के लोगों को पीने के लिए शुद्ध प्यूरीफाईड गंगा जल मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा अगले हफ्ते अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हर घर गंगाजल’ को बोधगया में सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ के साथ-साथ जल संसाधन विकास एवं आईपीआरडी मंत्री संजय कुमार झा और इंजीनियरिंग कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भी काफी योगदान है।
सीएम नीतीश कुमार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर गंगाजल के तहत बिहार तीन स्थानों गया, बोधगया और राजगीर में इसी महीने से प्यूरीफाइड गंगाजल की सप्लाई होगी। गौरतलब है कि भले ही गंगा बिहार से होकर बहती हो लेकिन भौगोलिक स्थिति के कारण गंगा का पानी दक्षिण बिहार में पहुंच नहीं पाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक दुर्लभ अवधारणा और भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना शुरू की गई, जहां बारिश के मौसम के दौरान अतिरिक्त नदी के पानी को जलाशयों में संग्रहित किया जाएगा और साल के 365 दिनों तक लोगों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाएगी। बिहार सरकार की योजना जल जीवन हरियाली के तहत ये देश की पहली ऐसी योजना होगी जिसमें बाढ़ के पानी को विशाल जलाशयों में चार महीनों में भंडारण किया जाएगा और बाद में पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
27 को राजगीर और 28 नवंबर को गया में होगा उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवम्बर 27 को राजगीर में, नवम्बर 28 को गया और बोधगया मे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। विश्व स्तर पर धार्मिक महत्व वाले तीन शहरों में इस परियोजना का पहला चरण शुरू किया जा रहा है। इन क्षेत्रों मे बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पानी की उच्च मांग होती है। परियोजना पहले चरण में राजगीर, गया और बोधगया शहरों में संग्रहित पानी को प्यूरीफाईड करके पेयजल हेतु आपूर्ति करके इस योजना की शुरुआत की जाएगी।
मोकामा से पाइप लाइन के जरिए सप्लाई होगा पानी
गौरतलब है कि पटना के मोकामा में हाथीदह घाट से गंगा का पानी उठाया जाएगा और पाइप लाइन के जरिए इन शहरों में सप्लाई किया जाएगा। 3 साल पहले दिसंबर 2019 में बोधगया में एक विशेष कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन ऐतिहासिक शहरों में गंगा जल लाने के अपने संकल्प की घोषणा की थी। इसी परियोजना एके तहत अब कार्य पूरा आकर लिया गया है।अब 27 और 28 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा इस मेगा परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।