शख्स ने थाने पहुंचकर मांगा पानी, फिर बोला- मैंने दोस्त को चाकू मार दिया है मुझे गिरफ्तार करिए

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में कथित तौर पर एक युवक को चाकू मारकर एक युवक बुधवार को नगर थाने पर पहुंच गया। वह बहुत प्यासा था। तैनात पुलिसकर्मियों से पानी मांगा और पीने लगा। इसके बाद कहा कि मैं एक युवक के पेट में चाकू मारकर आया हूं।

मुजफ्फरपुर(Bihar). मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक पुलिस थाने पहुंच गया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ऐसी हकीकत बताई कि उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में युअवक को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई। काफी देर तक थाने में हडकंप मचा रहा, जानिये क्या था पूरा मामला।

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में कथित तौर पर एक युवक को चाकू मारकर एक युवक बुधवार को नगर थाने पर पहुंच गया। वह बहुत प्यासा था। तैनात पुलिसकर्मियों से पानी मांगा और पीने लगा। इसके बाद कहा कि मैं एक युवक के पेट में चाकू मारकर आया हूं। रामबाग इलाके में सुनसान जगह पर उसे चाकू मारा है। उक्त युवक से मेरा विवाद चल रहा था। उसने मुझसे 12 सौ रुपये ले रखे थे। युवक की बात सुनने और उसकी हरकत देख थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह व अन्य पुलिसकर्मी चौंक गए। तत्काल उसे अभिरक्षा में ले लिया गया। फिर मिठनपुरा थानाध्यक्ष से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया गया, लेकिन वहां इस तरह की कोई सूचना नहीं थी।

Latest Videos

काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला कथित घायल युवक 
युवक को चाकू मारने की सूचना और हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर काफी देर तक पुलिस कथित रूप से चाकू लगने से घायल युवक को ढूंढती रही। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा दल-बल के साथ रामबाग समेत आसपास के कई इलाकों में खाक छानते रहे, लेकिन चाकू से घायल युवक नहीं मिला। इस बीच मिठनपुरा थाने की पुलिस नगर थाने पर पहुंचकर आरोपित को कड़ी सुरक्षा में ले गई। पुलिस उसके साथ रामबाग इलाके के कई हर गली में खाक छानती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

परिजन बोले-मानसिक रूप से बीमार है युवक 
हिरासत में लिए गए युवक ने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक नाला रोड इलाके के मो. इसराइल के पुत्र शमशाद के रूप में बताई। रामबाग में खाली हाथ लौटने के बाद पुलिस उसको लेकर उसके घर पर पहुंची। इसपर उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार है। दूसरी ओर पुलिस जांच में पता चला कि उक्त युवक पर इलाके की एक युवती को भगाने का भी आरोप है। इसको लेकर नगर थाने में उस पर केस भी दर्ज है। बहरहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा