बिहार में गजब नजारा: मुर्गों से भरी गाड़ी पलटी! लोगों ने मचा दी लूटमार; 5 मिनट में लूटे 300 मुर्गे-मुर्गियां

Published : Jan 19, 2022, 11:49 AM ISTUpdated : Jan 19, 2022, 11:50 AM IST
बिहार में गजब नजारा: मुर्गों से भरी गाड़ी पलटी! लोगों ने मचा दी लूटमार; 5 मिनट में लूटे 300 मुर्गे-मुर्गियां

सार

बेगूसराय में मुर्गों से भरी एक पिकअप के पलट जाने के बाद लोगों ने मुर्गों की लूट शुरू कर दी। देखते ही देकते कुछ ही मिनटों में 300 मुर्गे भीड़ ने लूट लिए। कोई गाड़ी पर चढ़ा तो कोई गाड़ी के नीचे से इनको लूटने की कोशिश में लगा हुआ था।   

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुर्गे-मुर्गियों से भरी पिकअव वैन अचानक गड्डे में जा पलटी। इस बारे में जैसी ही स्थानीय लोगों को पता चली तो वह भागे-भागे आए और मुर्गा लूटने की होड़ मच गई। आलम यह था कि देखते ही देकते कुछ ही मिनटों में 300 मुर्गे भीड़ ने लूट लिए। कोई गाड़ी पर चढ़ा तो कोई गाड़ी के नीचे से इनको लूटने की कोशिश में लगा हुआ था। 

इस वजह से गड्ढे में जा गिरी मुर्गों से भरी वैन
दरअसल, यह मामला बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास का बताया जा रहा है। जहां एक  बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई और वह गड्ढे में जा गिरी। ड्राइवर पारस ने बताया कि उन्होंने बाइक सवार को सुरक्षित रखने के लिए गाड़ी को बहुत बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक संभालते तब तक गाड़ी पटल गई।

मुर्गे लूट का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि कुछ देर बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी और पिकअप ड्राइवर के मना करने के बाद भी लोग मुर्गा लूटते ही रहे। जब तक थाना के लोग आए तब तक करीब 300 मुर्गा लोगों ने झपट लिए। हालांकि कुछ लोगों ने इस अजोबोगरीब घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया।  जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और वह कुछ ही देर में तेजी से वायरल भी हो गया। जिल पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी करने में लगे हुए हैं।

5 मिनट में पहुंची पुलिस..लेकिन 300 मु्र्गे लूट चुकी थी भीड़
मामले की जानकारी देते हुए तेघरा थाना के प्रशिक्षु दारोगा रिंकू कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 9 बजे की है। लेकिन हमारी टीम सूचना मिलवे के 5 मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल थाने से ज्यादा दूरी पर नहीं था। इसलिए पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। लेकिन तब तक भीड़ सैकड़ों मुर्गों को लूट चुकी थी। किसी तरह बाकी के मुर्गों को बचाया गया। लोगों की मदद से गाड़ी को निकालकर रवाना कर दिया है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी