नाबालिग साली से रेप करता था जीजा, रंगेहाथ बीबी ने पकड़ा फिर उठाया ऐसा कदम

मानवीय रिश्ते को शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार की राजधानी पटना की है। जहां 40 वर्ष का अधेड़ व्यक्ति अपनी 15 साल की नाबालिग साली से जबरन संबंध बनाता था। पहले तो छोटी बहन की शिकायत पर पत्नी पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन रंगेहाथों पकड़ने पर पत्नी ने कड़ा कदम उठाया।
 

पटना। मानवीय रिश्तों को तार-तार करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। जिसमें 40 वर्षीय जीजा अपनी 15 साल की साली से जबरन अवैध संबंध बनाता पकड़ा गया। पत्नी ने जब रंगेहाथों पति को छोटी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो इसका विरोध किया। तब पति ने पत्नी को मारपीट कर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की। लेकिन पति के इस घिनौने करतूत पर पर्दा डालने की बजाए हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की। 

सलाखों के पीछे भेजा गया आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अधेड़ अपनी 15 साल की नाबालिग साली का पिछले कई दिनों से रेप कर रहा था। विरोध करने पर उससे धमकाता भी था। छोटी बहन ने इसकी शिकायत बड़ी बहन से की। लेकिन शुरुआत में बड़ी बहन को पति के इस करतूत पर विश्वास नहीं हुआ। लेकिन शुक्रवार को पति की इस करतूत का जब पत्नी को पता चला तो वह सीधा थाने पहुंच गई और पति को जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया। पत्नी ने पति के खिलाफ रेप और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। 

Latest Videos

मधुबनी जिले का रहने वाला है आरोपी
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर इलाके में रेप की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मधुबनी जिले का रहने वाला है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी की पत्नी ने कहा है कि पिछले कई दिनों से उसका पति कई दिनों से उसकी छोटी बहन के साथ रेप किया करता। इसकी शिकायत जब बहन ने उससे की तो पहले उसे भरोसा नहीं हुआ। लेकिन 7 फरवरी को उसने ने अपनी आंखों से पति को बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसपर जब उसने विरोध जताया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की। इससे गुस्सा होकर महिला थाने पहुंचे गई और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल