कोचिंग की ब्रांडिंग के लिए बनाया DIG का फर्जी FB अकाउंट, लड़कियों को भेजता था ऐसे ऐसे मैसेज

बिहार के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने के मामले में पुलिस ने गया से कोचिंग संचालक दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 7:21 AM IST

मुंगेर। डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपने कोचिंग संस्थान (मोलीक्यूलर क्लासेज) का प्रचार-प्रसार करने और छात्राओं को अश्लील फोटो भेजने के मामले में मुंगेर पुलिस की स्पेशल टीम ने गया के बेलागंज से कोचिंग संचालक नीरज कुमार एवं धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। बता दें कि इस संबंध में ईस्ट कॉलोनी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

फेसबुक, इंस्टाग्राम यूज नहीं करते डीआईजी 
मनु महाराज ने बताया कि वे फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वे केवल व्हाट्स एप का ही प्रयोग करते हैं। डीआईजी ने बताया कि उन्हें जैसे ही अपने नाम से फेसबुक अकाउंट चलने की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इस मामले में तकनीकी सेल को जांच का जिम्मा सौंपा। तकनीकी सेल ने जांच में बताया कि डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट गया के रामजी मार्केन बेलागंज निवासी नीरज कुमार पिता अजय कुमार गुप्ता चला रहा है। 

Latest Videos

धीरज लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज
स्पेशल टीम ने गया पुलिस के सहयोग से नीरज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नीरज ने बताया कि मोबाइल सिम मेरे नाम से है लेकिन इसका उपयोग छोटा भाई धीरज उर्फ राज करता था। इसके बाद धीरज को गिरफ्तार किया गया। धीरज ने बताया कि छात्र-छात्राएं डीआईजी के नाम से प्रभावित हो उसके कोचिंग आएं। इसके लिए इसका उपयोग कर रहा था। धीरज ने ही कई छात्राओं को अश्लील मैसेज भी भेजा था। जिसका प्रमाण उससे मिले मोबाइल से मिला। 

6 वर्ष से चला रहा था डीआईजी का अकाउंट
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया वह 6 सालों से वह डीआईजी के नाम से फेसबुक चला रहा था। जब मनु महाराज का स्थानांतरण गया हुआ था। उस समय से ही उनकी प्रसिद्धि को भुनाने के लिए तथा अपने कोचिंग से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए पहले उसने डीआईजी के फोटो का प्रयोग किया। बाद में उनके नाम से फेसबुक आईडी बना डाला।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों