मेला घूमने आए प्रेमी प्रेमिका को उसके भाई ने पकड़ लिया और बवाल बढ़ने पर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद थाने में ही दोनों की शादी करवा दी।
मोतिहारी(Bihar). बिहार के मोतिहारी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मेला घूमने आए प्रेमी प्रेमिका को उसके भाई ने पकड़ लिया और बवाल बढ़ने पर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद थाने में ही दोनों की शादी करवा दी। मामला जब चर्चा में आया तो लोग थाने के पास प्रेमी प्रेमिका की शादी देखने के लिए जमा होने लगे। हांलाकि पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करने के बाद पुलिस ने प्रेमिका को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बेतिया के मझौलिया थाना स्थित बहुअरवा गांव के रहने राहुल से पूर्वी चम्पारण के मलाही थाना क्षेत्र के पचरुखियां गांव की रहने वाली युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के मेले में राहुल अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा था इसी दौरान प्रेमिका के भाई ने दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद हंगामा होने लगा तो किसी ने इसकी खबर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को लेकर थाने आई और फिर दोनों के परिजनों को थाने बुलवाया गया।
शादी करने की जिद पर अड़े तो पुलिस ने करवा दी शादी
प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़ गए। दोनों ने साफ तौर पर कहा कि वह बालिग हैं और स्वेच्छा से एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। पुलिस ने लड़के और लड़की के परिजनों को फोन कर प्रेमी-प्रेमिका की सारी बातें बताईं। दोनों परिवारों को पुलिस द्वारा बुलाकर थाना परिसर में ही पंचायत की गई। जिसके बाद दोनों की शादी के लिए परिजन भी मान गए। इसके बाद प्रेमी युगल की थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करा दी गई।
पहले भी तय हुई थी दोनों के शादी लेकिन दहेज़ के लिए टूटी
पिछले छह महीने से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की के भाई के अनुसार एक साल पहले दोनों की शादी तय हुई थी। दहेज में नगद स्वरूप एक लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल मांगी गई, और राहुल के बड़े भाई ने शादी में अड़चन डाल दिया। इसी कारण उस समय शादी नहीं हो पाई। फिर भी दोनों मिलते रहे, आखिरकार पुलिस ने दोनों की शादी करवा ही दी ।