
पटना (Bihar) । बिहार में लव जिहाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध किया है कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। उनके इस बयान के बाद सहयोगी जेडीयू में असमंजस की स्थिति नजर आ रही है। हालांकि, पार्टी की ओर से ये जरूर कहा गया कि अगर कोई इस तरह के बयान देता है इस पर ज्यादा चर्चा की जरूरत नहीं है। आइये जानते हैं किस नेता ने क्या कहा।
लव जिहाद पर काम करने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है। बल्कि, ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध है कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। लव जिहाद वाली समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा और अगर बिहार में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाया जाए तो अच्छा होगा।
समाज को तोड़ने वाला प्रस्ताव स्वीकार नहीं
जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। कोई सरकार क्या फैसला ले रही है, यह उनका मामला है। लव जिहाद पर हमारी सरकार को निर्णय लेना है। समाज को तोड़ने वाला कोई भी प्रस्ताव आएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऐसे बयानों पर चर्चा मत करिए
जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर आप लोग चर्चा मत करिए। कभी-कभी किसी का बयान आता है तो इसका मतलब नहीं की उसको चर्चा करना है। इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा विश्वास सद्भाव में है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।