
बांका। 26 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी मां के साथ बांका महिला थाना पहुंची एक गर्भवती युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया। हालांकि उसकी बात सुनकर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाए उसके डांट कर भगा दिया। ऐसा आरोप पीड़िता ने बांका महिला थाना के बाद रूहासा होते हुए कही। युवती ने बताया कि 3 साल पहले उसे गांव के युवक चितरंजन तांती से प्यार हुई। धीरे-धीरे दोनों में बाद प्यार इतना परवान चढ़ गया कि युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक लगातार उसका यौन शोषण करते रहा और जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो उसे छोड़कर युवक दूसरी शादी रचा लिया। बीते दोपहर पीड़िता ने बांका महिला थाना के बाहर रूहासा होकर अपनी आप बीती सुनाई।
युवक के साथ प्रेम करना पड़ा मंहगा
पीड़िता ने बताया कि युवक के साथ प्रेम करना इतना मंहगा पड़ जाएगा यह मैं सपना में भी नहीं समझी थी। उसने बताया कि शुरुआती दौर में तो वह तरह-तरह का प्रलोभन और शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। इस बीच जब मैं शादी की बात कही तो वह चोरी छिपे मेरी मांग में सिंदूर भी डाल दिया। उसका बाद मुझे लगा कि हम दोनों की शादी हो गयी। इसके बावजूद वह मुझे अपने घर नहीं ले गया और जब मैं अपने गर्भवती होने की जानकारी उसे दी तो वह मुझे छोड़ दिया।
पिछले साल सावन में युवक ने रचायी दूसरी शादी
पीड़िता ने आगे बताया कि पिछले साल सावन मास में युवक दूसरी शादी रचा लिया। जब हमलोगों ने उसके घर पर जाकर उसे रखने की बात कही तो उसने कहा कि यह बच्चा मेरा नहीं है, तुम गर्भपात करा लो, इसमें तुम्हारी भलाई है। इस बीच ग्रामीणों से भी अपनी आपबीती सुनाकर न्याय लगाने के लिए गुहार लगी, जब ग्रामीण भी कुछ नहीं कर पाये तो अंत में मैं इस अवस्था में न्याय की गुहार लगाने रजौन थाना पहुंची, जहां से मुझे बांका महिला थाना भेज दिया गया। सब चीज बंद होने के बाद भी इस अवस्था मैं पैदल 26 किलोमीटर चलकर बांका महिला थाना गुहार लगाने गयी तो वहां से मुझे डांट कर यह कहते हुए भगा दिया कि अभी तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है, बाद में आना। जिसके बाद बांका थाना के एक एसआई राजकिशोर सिंह की पहल पर बांका महिला थाना में मामला दर्ज कराने के लिये युवती से आवेदन लिया गया।
चार दिन पहले रजौन थाने में दिया था आवेदन
मामले में बांका महिला थाने की थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि चार दिन पहले रजौन थाना में पीड़िता ने आवेदन दिया था। बांका महिला थाना में पीड़िता का आवेदन ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को महिला थाना से भगाया नहीं गया है, बल्कि उसे आवेदन लेकर आने की बात कही गई थी। उसके आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।