अपराधी की बीवी से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, सरेआम गोलियों से भूना गया युवक

बिहार की राजधानी पटना में एक प्रोपर्टी डीलर को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस की जांच में इस मौत के पीछे युवक का एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध रखना कारण बना।  
 

पटना। शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना पटना के एक युवक को महंगा पड़ा। उसे इस प्रेम संबंध के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। बताया जाता है कि वह जिस महिला के साथ प्रेम में था, उसका पति आपराधिक प्रवृति का था।  मंगलवार की  रात पटना में प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की शाम जब धीरज अपने घर आ रहे थे तो  पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना जक्कनपुर के चांदपुर बेला में पक्का कुआं के पास की है। पुलिस ने घटनास्थल से 17 गोलियां बरामद की है। 

घर लौटते समय की ताबड़तोड़ फायरिंग
बताया जाता है कि धीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में पुनीत और टुनटुन साह नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जिस बंदूक से धीरज को गोली मारी गई उसे भी बरामद कर लिया गया है। धीरज जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था। उसका अपराधी की पत्नी से साथ प्रेम संबंध था। जिसकी भनक अपराधियों को लग गई थी। इसके बाद मंगलवार की रात जब धीरज अपने घर लौट रहा था तब उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई।

Latest Videos

मृतक के घर मातम का माहौल
शुरुआत में मृतक के परिजनों ने इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया था। लेकिन बाद में पुलिस ने जांच कर मामले का खुलासा किया। सिटी एसपी ईस्ट जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर धीरज के परिवार में मातम का माहौल है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़