लालू परिवार में और बढ़ा सास-बहू का झगड़ा, राबड़ी ने लौटाया सामान, बढ़ाई गई ऐश्वर्या की सुरक्षा

Published : Dec 27, 2019, 11:05 AM IST
लालू परिवार में और बढ़ा सास-बहू का झगड़ा, राबड़ी ने लौटाया सामान, बढ़ाई गई ऐश्वर्या की सुरक्षा

सार

लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कलह थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को राबड़ी देवी ने अपने आवास से ऐश्वर्या राय के सभी सामानों को गाड़ी पर लाद कर उनके मायके भेजवा दिया। हालांकि चंद्रिका राय ने सामानों को लेने से मना कर दिया।    

पटना। राषट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक कलह समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। रोती हुई राबड़ी आवास से निकली बहू ऐश्वर्या राय अपने मां-पिता के साथ रह रही है। उन्होंने अपने पति तेज प्रताप यादव, सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर घरेलू उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। दूसरी तरह राजद विधायक शक्ति सिंह यादव के बयान पर ऐश्वर्या पर राबड़ी देवी पर हमला करने का मामला दर्ज कराया गया था। इन दोनों मामलों के बीच गुरुवार को राबड़ी देवी ने अपने घर से तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय के की शादी के समय लड़की वाले की ओर से मिले सारे सामानों को ऐश्वर्या के पिता और राजद विधायक चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया। लेकिन चंद्रिका राय ने इन सामानों को लेने से मना कर दिया। 

दो पिकअप पर भर कर भेजवाया सामान
राबड़ी देवी ने अपने आवास से ऐश्वर्या की शादी के समय मिले सभी सामानों को दो पिकअप पर भर कर भिजवाया। इन सामानों में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के अलावा ऐश्वर्या के कपड़े भी थे। मतलब साफ है कि अब सास-बहू का ये झगड़ा आर-पार के मूड में आ गया है। बता दें कि किसी लड़की के ससुराल से मायके सामान तभी भिजवाया जाता है कि जब ससुराल वाले उक्त लड़की को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हो। हांलाकि चंद्रिका राय ने इन सामानों को लेने से इंकार कर दिया। गुरुवार की शाम काफी देर तक दोनों पिकअप चंद्रिका राय के आवास से बाहर खड़ी रही।

बढ़ाई गई चंद्रिका राय के आवास की सुरक्षा
सामानों से लदा पिकअप गेट पर खड़ा देख चंद्रिका राय ने पुलिस को फोन कर बुलाया। उन्होंने पुलिस को सारा सामान जब्त कर लेने का अनुरोध किया। उनका कहना था कि इन सामानों में आपत्तिजनक सामान (शराब-बम) आदि भी हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने ऐहतियात के लिए उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती के साथ 12 मई 2018 को बड़े धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई। अभी तेज प्रताप यादव ने तलाक के लिए अर्जी लगा रखी है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी