आय से अधिक संपत्ति के मामले में IPS अफसर के घर पर रेड, विजिलेंस ने कहा- कहां से आए 77 लाख

Published : Oct 11, 2022, 03:29 PM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 03:32 PM IST
आय से अधिक संपत्ति के मामले में IPS अफसर के घर पर रेड, विजिलेंस ने कहा- कहां से आए 77 लाख

सार

विजिलेंस टीम ने 2014 बैच के IPS व वर्तमान में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों व दफ्तर में छापेमारी की है। इसके आलावा जिले के कई पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन थानाध्यक्षों के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

पूर्णिया(Bihar). बिहार में एक आईपीएस पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। विजिलेंस टीम ने 2014 बैच के IPS व वर्तमान में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों व दफ्तर में छापेमारी की है। इसके आलावा जिले के कई पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन थानाध्यक्षों के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस छापेमारी में दो  दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा कि एसपी पूर्णिया दयाशंकर के पास आय से 65 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद सक्रिय हुई विजिलेंस टीम ने बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास स्थित पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के दो फ्लैटों पर एसटीएफ के साथ छापेमारी की है। यहां दो फ्लैट पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने लिए थे। उन्हीं की निशानदेही पर विंसम इंपीरियर बिल्डिंग के डी विंग 201 और 203 में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कागजातों के मुताबिक ये बिल्डिंग IPS दयाशंकर की ही है। इसमें शेयर होने की बात भी बताई जाती है।

आय से 65% अधिक संपत्ति का है आरोप 
दया शंकर  2014 बैच के IPS अफसर हैं। पूर्णिया एसपी के तौर पर वे 31 दिसंबर 2020 से पोस्टेड हैं। वो जहां भी पोस्टेड रहे हैं वहां उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम उनके पटना स्थिति रूपसपुर थाने के राम जयपाल नगर के सुक्षा प्रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर 302 और विनस्म एम्पायर दानापुर के डी 201 और 203 फ्लैट को खंगाला है। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से 65% अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। 

पटना में भी 4 जगहों पर रेड
राजधानी पटना में भी IPS दयाशंकर के निजी आवास समेत 4 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। जिसमें दानापुर और रूपसपुर इलाके के 3 जगहों पर छापेमारी किया गया है।  एसवीयू के दायर केस के अनुसार एसपी दय़ाशंकर पर आय से 71 लाख अधिक की संपत्ति है। यह भी जानाकारी मिली है कि एसपी ने अपनी बेनामी संपत्ति रियल इस्टेट में लगाया है। विजिलेंस बिल्डर संजीव कुमार की तलाश कर रही है जो फरार है। 

आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी कर रही है छापामारी
IPS दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है। स्पेशल यूनिट पूर्णिया और आर्थिक अपराध इकाई पटना में IPS दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। बीएमपी के दो प्लाटून के अलावा अन्य फोर्स को भी छापेमारी में लगाया गया है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र