बिहारः मेन गेट बंद कर सभी जिलों के पुलिस लाइन में छापेमारी, मिली शराब की बोतलें

Published : Jan 17, 2020, 11:55 AM IST
बिहारः मेन गेट बंद कर सभी जिलों के पुलिस लाइन में छापेमारी, मिली शराब की बोतलें

सार

शराबबंदी के बाद भी पुलिस के जवानों के शराब पीने की शिकायत समय-समय पर मिलती रही है। कई जगह से जवान के शराब पीकर हंगामा करने के वीडियो भी सामने आए है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए गुरुवार की देर शाम बिहार के सभी पुलिस लाइनों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।   

पटना। बिहार के सभी जिलों के पुलिस लाइन में गुरुवार की देर रात छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है। अचानक हुई इस छापेमारी से पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों के बीच हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। छापेमारी के बारे में बताया गया कि इस छापेमारी में पुलिस लाइन में शराब और शराबी पुलिस वालों की पहचान करना उद्देश्य था। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ हासिल हुआ इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सभी जिलों के पुलिस लाइन के मुख्य गेट को बंद कर इस छापेमारी से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। 

डीपीजी ने दिया था छापेमारी का निर्देश
पटना में एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी पुलिस लाइन से शराब की कुछ खाली बोतलें मिली। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बता दें कि कई बार पुलिस लाइन में जवानों के शराब पीने की शिकायत मिल चुकी है। जिसके बाद इस तरह से पूरे राज्य में एक साथ छापेमारी की गई। उल्लेखनीय हो कि जिस पुलिस पर शराबबंदी कानून को लागू कराने का जिम्मा है, उनके ही शराब पीने की कई शिकायतें मिली थी। जिसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में पुलिस लाइन में औचक छापेमारी करने निर्देश दिया था। 

जवानों को अनुशासन में रहने की कही बात
बीते दिनों मुंगेर के पुलिस लाइन परिसर में स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने का प्रयास भी किया गया था। छापेमारी के क्रम के सभी जिलों की पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा गया। इस छापेमारी से पुलिस जवानों में अफरातफरी का माहौल दिखा। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर पटना पुलिस लाइन के एक जवान ने बताया कि यहां से शराब की कुछ खाली बोतलें मिली। जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन के जवानों को सख्त हिदायत देते हुए अनुशासन में रहने की बात कही।   
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी