बिहारः मेन गेट बंद कर सभी जिलों के पुलिस लाइन में छापेमारी, मिली शराब की बोतलें

शराबबंदी के बाद भी पुलिस के जवानों के शराब पीने की शिकायत समय-समय पर मिलती रही है। कई जगह से जवान के शराब पीकर हंगामा करने के वीडियो भी सामने आए है। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए गुरुवार की देर शाम बिहार के सभी पुलिस लाइनों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। 
 

पटना। बिहार के सभी जिलों के पुलिस लाइन में गुरुवार की देर रात छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है। अचानक हुई इस छापेमारी से पुलिस लाइन में रहने वाले जवानों के बीच हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। छापेमारी के बारे में बताया गया कि इस छापेमारी में पुलिस लाइन में शराब और शराबी पुलिस वालों की पहचान करना उद्देश्य था। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ हासिल हुआ इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सभी जिलों के पुलिस लाइन के मुख्य गेट को बंद कर इस छापेमारी से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। 

डीपीजी ने दिया था छापेमारी का निर्देश
पटना में एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी पुलिस लाइन से शराब की कुछ खाली बोतलें मिली। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बता दें कि कई बार पुलिस लाइन में जवानों के शराब पीने की शिकायत मिल चुकी है। जिसके बाद इस तरह से पूरे राज्य में एक साथ छापेमारी की गई। उल्लेखनीय हो कि जिस पुलिस पर शराबबंदी कानून को लागू कराने का जिम्मा है, उनके ही शराब पीने की कई शिकायतें मिली थी। जिसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में पुलिस लाइन में औचक छापेमारी करने निर्देश दिया था। 

Latest Videos

जवानों को अनुशासन में रहने की कही बात
बीते दिनों मुंगेर के पुलिस लाइन परिसर में स्थित एसबीआई के एटीएम को लूटने का प्रयास भी किया गया था। छापेमारी के क्रम के सभी जिलों की पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा गया। इस छापेमारी से पुलिस जवानों में अफरातफरी का माहौल दिखा। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर पटना पुलिस लाइन के एक जवान ने बताया कि यहां से शराब की कुछ खाली बोतलें मिली। जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन के जवानों को सख्त हिदायत देते हुए अनुशासन में रहने की बात कही।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025