कोरोना से बचाव के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में पांच गुना की बढ़ोतरी की है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बढ़ा हुआ किराया आज रात से लागू होगा। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने पर कम से कम लोग आएंगे।
पटना। पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना से बचाव के लिए सभी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से प्रयासरत है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ज्यादातर राज्यों में 31 मार्च के लिए स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, पॉर्क, जू, मॉल आदि बंद कर दिए गए है। जारी किए गए मेडिकल एडवाइजरी में कहा गया है कि जितना संभव हो भीड़-भाड़ से बचकर रहा जाए। ऐसे में रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में पांच गुना की बढ़ोतरी की गई है।
आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगी कीमत
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार आज रात यानि की 19 मार्च के रात 12 बजे के बाद से बढ़ी हुई कीमत लागू हो जाएगी। कीमत बढ़ने के साथ जो प्लेटफॉर्म टिकट मात्र 10 मिलता था, उसके लिए लोगों को 50 रुपए खर्च करना होगा। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने की वजह से कम के कम लोग रेलवे स्टेशन परिसर में आएंगे। इससे स्टेशन परिसर को साफ और वायरस मुक्त रखने में आसानी होगी। रेलवे ने उन 50 स्टेशनों की सूची भी जारी की है, जहां पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगा किया गया है। हालांकि इन 50 स्टेशनों के अलावा अन्य स्टेशनों पर 10 रुपए में ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे।
रेलवे ने इन स्टेशनों का प्लेटफॉर्म टिकट किया महंगा
दानापुर रेल मंडल : पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, बिहार शरीफ व राजगीर,
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया जंक्शन सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और भभुआ रोड स्टेशन
सोनपुर रेल मंडल : मुजफ्फरपुर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी और नवगछिया रेलवे स्टेशन।
समस्तीपुर मंडल : समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, लहेरियासराय, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, जयनगर, नरकटियागंज, सगौली, मधुबनी और सहरसा
धनबाद रेल मंडल : धनबाद, गोमो, सिंगरौली, पारसनाथ, कोडरमा, डाल्टेनगंज, चंद्रपुरा, बरकाकाना, गढ़वा रोड़, रेनकूट और चोपन स्टेशन।