जानें कौन हैं रवीश कुमार, जिन्हें बनाया गया फिनलैंड में भारत का राजदूत


रवीश कुमार काफी समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे हैं। वह 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी तथा मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रवीश कुमार अपना दायित्व जल्द ही संभाल सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 10:02 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 04:23 PM IST


पटना (Bihar) । भारत सरकार ने बिहार के निवासी रवीश कुमार को फिनलैंड में देश का राजदूत नियुक्त किया है। वर्तमान में वे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। रवीश विदेश मंत्रालय के सबसे युवा प्रवक्ता थे। विदेश मंत्रालय में पदस्थापित होने से पहले वे जर्मनी में कार्यरत थे। बता दें कि मंत्रालय के बुधवार को जारी बयान से यह जानकारी हुई है।

कौन है रवीश कुमार
रवीश कुमार भागलपुर जिले के नाथनगर के रहने वाले हैं। भागलपुर के माउंट एसिस स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद डीपीएस से 12वीं तक पढ़ाई की और फिर दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इतिहास में आनर्स किया। रवीश कुमार ने 1995 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और भारतीय विदेश सेवा में आए। उनका राजनयिक कैरियर जकार्ता से शुरू हुआ। वे यहां 2010 से 2013 तक पदस्थापित रहे थे।

जल्द संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
रवीश कुमार काफी समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे हैं। वह 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी तथा मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रवीश कुमार अपना दायित्व जल्द ही संभाल सकते हैं।

Share this article
click me!