बिहार उपचुनाव रिजल्ट: मोकामा में RJD प्रत्याशी ने मारी बाजी, गोपालगंज में BJP ने लहराया परचम

मोकामा में राजद की उम्‍मीदवार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी चुनाव काफी बड़े अंतर से जीत चुकी हैं। वहीं गोपालगंज में कड़े मुकाबले के बाद भाजपा की कुसुम देवी चुनाव जीत गई हैं। 

पटना(Bihar). बिहार में हाईवोल्टेज उप चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। मोकामा में राजद की उम्‍मीदवार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी चुनाव काफी बड़े अंतर से जीत चुकी हैं। वहीं गोपालगंज में कड़े मुकाबले के बाद भाजपा की कुसुम देवी चुनाव जीत गई हैं। 

बिहार में उप चुनाव के दौरान दोनों बड़ी पार्टियां भाजपा और राजद अपना कब्‍जा बरकरार रखने में सफल रहीं। मोकामा सीट पहले भी राजद के पास थी। इसी तरह गोपालगंज की सीट पहले भी भाजपा के पास थी। गोपालगंज में भाजपा के लिए मुकाबला काफी कठिन हो गया था। यहां पोस्‍टल बैलेट में राजद आगे रहा। बाद में भी अलग-अलग राउंड के परिणाम में राजद कई बार आगे-पीछे हो रहा। यहां बसपा और एआइएमआइएम के उम्‍मीदवार भी मैदान में थे। लेकिन अंत में गोपालगंज की सीट बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी जीतने में कामयाब रहीं ।

Latest Videos

बेहद करीबी मुकाबले में जीतीं बीजेपी प्रत्याशी कुसुम 
गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है। गोपालगंज में बीजेपी के 70053 वोट पाकर चुनाव जीत गईं जबकि आरजेडी के मोहन गुप्ता को 67870 वोट मिले। उधर, मोकामा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16420 हजार वोटों से हराया है। 21वें राउंड में  नीलम देवी को 79178 वोट मिले। वहीं सोनम देवी को 62758 वोट मिले।

चुनाव परिणाम पर रही दिग्गजों की नजर 
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रहे। भाजपा अध्‍यक्ष संजय जायसवाल, सांसद सुशील मोदी सहित सभी दलों के बड़े नेताओं की निगाह परिणाम पर बनी रही। राजद और भाजपा दोनों ने परिणाम को अपने पक्ष में बताया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News