हैदराबाद एनकाउंटर पर राजद नेता ने उठाए सवाल, बोले- जांच कर देश को बताना होगा

Published : Dec 06, 2019, 11:14 AM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 11:22 AM IST
हैदराबाद एनकाउंटर पर राजद नेता ने उठाए सवाल, बोले- जांच कर देश को बताना होगा

सार

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर दिशा (काल्पनिक नाम) का गैंगरेप कर जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर में मार गिराया लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पुलिस के इस कदम पर सवाल उठाये है

पटना: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर दिशा (काल्पनिक नाम) का गैंगरेप कर जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के इस कदम की खुब तारीफ की जा रही है। लेकिन  राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने पुलिस के इस कदम पर सवाल उठाये है। उनका कहना है कि कानून के अंदर ही कार्रवाई होनी चाहिए। एनकाउंटर की जांच कर देश को बताना पड़ेगा।  

यूपीए-1 में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं रघुवंश प्रसाद सिंह

हैदराबाद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महिला के प्रति देश-प्रदेश अपराध बढ़ रहा है। बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस पर लोगों के मन में बड़ा भारी रोष है। अपराधी पर तुरंत कार्रवाई हो, सख्ती हो, कार्रवाई हो। लेकिन कानून के अंदर ही कार्रवाई होनी चाहिए। इसलिए इसको एनकाउंटर कह के मारा गया तो उसकी जांच कर के बताना पड़ेगा देश को कि कानून का राज है। बताते चले कि रघुवंश प्रसाद सिंह 2004 से 2009 तक यूपीए-1 की सरकार में ग्रामीण विकास के केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।

न्यायिक हिरासत में आरोपी, भागने की की थी कोशिश

27 नवंबर को महिला डॉक्टर का गैंगरेप हुआ था। 28 को उसका जला हुआ शव मिला था। उसके बाद पुलिस में मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस घटना से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल था। पुलिस ने चारों आरोपियों को जिस थाने में रखा था वहां हजारों की भीड़ आरोपियों को भीड़ को सौंपने के लिए पहुंची थी। फिलहाल चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को जांच के लिए घटनास्थल पर ले  गई थी। वहां से इन चारों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद हुए एनकाउंटर में उसे मार दिया गया।

(फाइल फोटो)
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी