विधानसभा चुनाव से पहले राजद में रार, आमने-सामने आए लालू के दो करीबी, तेजस्वी पर भी निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में घमासान तेज हो चला है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दो करीबी और पार्टी के दिग्गज नेता खुलकर सामने आ चुके हैं।
 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में घमासान तेज हो चला है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दो करीबी और पार्टी के दिग्गज नेता खुलकर सामने आ चुके हैं। पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव से पार्टी की गिरती व्यवस्था पर हस्तक्षेप करने  को कहा गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव पत्र लिखते हुए पार्टी की कमजोरियों की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने इस पत्र में राजद के सांगठनिक कमजोरियों को ओर इशारा भी किया है। 

अबतक कमेटी क्यों नहीं बनीः रघुवंश
रघुवंश प्रसाद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। लेकिन लालू को लिखे इस पत्र के जरिए दोनों के बीच की तल्खी खुलकर सामने आ गई है। रघुवंश सिंह ने पत्र में लिखा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक पार्टी की कमेटियां नहीं बनी। यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने लालू को सलाह देते हुए लिखा कि चुनावी साल को आधार बनाते हुए बूथ स्तर तक सगंठन का स्वरुप खड़ा कर आंदोलन चलाने की बात कही। रघुवंश ने सीधे सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या अबतक कमेटी नहीं बननी चाहिए थी। क्या संगठन के बिना संघर्ष और संघर्ष के बिना संगठन को मजबूत किया जा सकता है। 

Latest Videos

किसी मुद्दे पर विचार-विमर्श तक नहीं होता
रघुवंश सिंह ने यह भी लिखा कि विपक्षी पार्टियां हमपर लगातार हमले कर रही है। लेकिन राजद की ओर से इन हमलों पर कोई पलटवार नहीं हो रहा है। उन्होंने नियमित ब्रीफिंग का भी सुझाव दिया। बता दें कि जगदानंद सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में अलग-थलग पड़ गए थे। पार्टी की रणनीतियों में उनसे कोई सलाह नहीं जाती थी। ऐसे में उन्होंने सीधे लालू को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। रघुवंश ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श तक नहीं होता है। 

आठ महीने बाद बिहार में होना है चुनाव
बता दें कि लालू के जेल में जाने के बाद तेजस्वी यादव राजद के सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरे। लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उनके नेतृत्व पर भी सवाल खड़े हो रहे है। अब जब 8 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है तो पार्टी में जिसतरह की तैयारी होनी चाहिए थी वैसी अबतक नहीं दिख रही है। बूथ स्तर पर अबतक कमेटी नहीं बनी है। ऐसे में रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी पत्र  ने तेजस्वी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के क्रियाकलाप को घेरा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़