तेजस्वी ने कहा कि आज हमलोग कसम खा लें कि पार्टी के लिए सिर्फ 5 प्रतिशत ईमानदारी से काम करें, तो कोई RJD को शिखर पर जाने से नहीं रोक सकता है। निजी हित को छोड़कर थोड़ा सी कुर्बानी दे देंगे। अगर ऐसा करते हैं तो 2020 क्या 2035 में दिल्ली में झंडा फहरा देंगे।
पटना (Bihar) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज 24वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और पार्टी के विधायकों ने साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से शुरू हुई और वीरचंद्र पटेल पथ स्थित पार्टी ऑफिस तक गई। नेताओं ने पांच किलोमीटर तक साइकिल चलाई। साइकिल यात्रा के जरिए राजद ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग पहले कहते थे कि महंगाई डायन है। अब बीजेपी को महंगाई डायन नहीं भौजाई लगने लगी है।
हमलोग दिल्ली में झंडा फहरा देंगे
तेजस्वी ने कहा कि आज हमलोग कसम खा लें कि पार्टी के लिए सिर्फ 5 प्रतिशत ईमानदारी से काम करें, तो कोई RJD को शिखर पर जाने से नहीं रोक सकता है। निजी हित को छोड़कर थोड़ा सी कुर्बानी दे देंगे। अगर ऐसा करते हैं तो 2020 क्या 2035 में दिल्ली में झंडा फहरा देंगे।
व्यक्तिगत हित को छोड़कर पार्टी हित में सोचें
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोलते हैं कि जनता को परेशानी नहीं है पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से। सत्ता में बैठे लोगों को किसानों और गरीबों की परवाह नहीं है। तेजस्वी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हित को छोड़कर पार्टी हित में सोचने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमलोग ऐसा करते हैं तो हमें कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। यह मेरा दावा है। हमें थोड़ी कुर्बानी देनी होगी और धैर्य रखना होगा। अपने-अपने मतभेद मिटाइए।
1997 में हुई थी राजद की स्थापना
5 जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी। कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पार्टी ने इस साल जनसभा या बड़ा आयोजन नहीं किया है।