जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देर आए, दुरुस्त आए
पटना: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और जला कर मार देने के चारों आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर बलात्कार के मामलों में अन्य दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की जा रही है। कई नेता और पूर्व मंत्रियों ने रेप के आरोपियों को मारने की मांग की है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है।
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देर आए, दुरुस्त आए। बलात्कारियों का यही अंजाम होना चाहिए। फैसला ऑन द स्पॉट! यह नजीर बनेगा। लेकिन उन बेटियों का जिनके अपने घरों में यौन शोषण करते हैं उनका एनकाउंटर कैसे होगा? चिन्मयानंद, कुलदीप सिंह सेंगर, राम रहीम, आसाराम का एनकाउंटर उदाहरण बनेगा। उनके इस ट्वीट का समर्थन करते हुए कई लोगों ने बलात्कार के अन्य आरोपियों के नाम गिनाए और उन आरोपियों के भी मारे जाने की मांग की।
राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सांसद है पप्पू यादव
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सांसद बनने वाले पप्पू यादव का सीमांचल के क्षेत्र में बड़ा आधार है। इन दिनों वे सत्ता पक्ष के तीखे विरोध के जाने जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण पटना में हुए जलजमाव और अभी प्याज की आसमान छूती कीमतों पर उनकी पार्टी विरोध कर रही है। देश-विदेश के मुद्दों पर वे बेलाग-लपेट अपनी प्रतिक्रिया रखते हैं। एनकाउंटर मामले में उन्होंने जिन आरोपियों के नाम गिनाए हैं उसमें दो भाजपा के नेता है। चिन्मयानंद और कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का मामला चल रहा है। दूसरी ओर राम रहीम और आसाराम बलात्कार में मामले में जेल में बंद हैं।
पुलिसकर्मियों को 50,000 रूपये का इनाम देंगे
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हैदराबाद रेप कांड में कथित तौर पर चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर मार गिराने वाली टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को 50,000 रूपये का इनाम देंगे। पप्पू यादव ने कहा कि देर आये दुरुस्त आये। हैदराबाद की पुलिस ने देश के सामने एक नजीर पेश किया है। उन्होंने कहा कि एक साल में करीब दो लाख बलात्कार हुए हैं। करीब 35 हजार मामलों में ही अनुसंधान यानी मेडिकल टेस्ट सही हो पाया। अन्य मामलों में सही अनुसंधान नहीं हो पाता। उन्होंने बक्सर, समस्तीपुर, राजगीर समेत अन्य मामलों में भी बलात्कार के आरोपियों को गोली मारने वालों को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।
योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल उठाए
पप्पू यादव ने कहा कि हमने कहा था कि आरोपितों को जो मारेगा, उसे पांच लाख रुपया ईनाम देंगे। हम हैदराबाद के पुलिसवालों को 50-50 हजार रुपये ईनाम का भेज रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाए कि क्या उत्तर प्रदेश पुलिस भी बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ भी हैदराबाद कांड के आरोपियों की तरह सजा देगी? उन्होंने कहा कि 'देश में बाबाओं, नेताओं पर भी ऐसे कई मामले चल रहे हैं। दस साल तक स्पीडी ट्रायल नहीं हो पाता। एमएलए-एमपी सेक्स रैकेट में फंसे हैं। राजबल्लभ यादव की पत्नी को चुनाव का टिकट मिल जाता है। अरुण यादव को पार्टी से नहीं निकाला जाता है। राजनीतिक पार्टियां कब सुधरेंगी। कब ऐसे लोगों को टिकट नहीं देगी। इन लोगों का एनकाउंटर कब होगा?
(फाइल फोटो)