ट्रक और ऑटो में टक्कर, 9 लोगों की मौत, गाड़ी में ही लाशों के साथ फंसे रहे लोग, तिलक चढ़ाकर लौटे थे सभी

Published : Jun 15, 2020, 11:22 AM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 04:27 PM IST
ट्रक और ऑटो में टक्कर, 9 लोगों की मौत, गाड़ी में ही लाशों के साथ फंसे रहे लोग, तिलक चढ़ाकर लौटे थे सभी

सार

हादसे की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए। घायलों में कई की स्थिति गंभीर है बनी हुई है।  

गया ( Bihar) । ट्रक और ऑटो की टक्कर में आज 9 लोगों की मौत हो गई है। ऑटो सवार तिलक समारोह से लौटे थे। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। यह हादसा जीटी रोड पर पर हआ। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार औरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद ऑटो में फंसे लोगों को निकालने में भी मुश्किल हो रही थी। 

कई लोगों की हालत नाजुक
हादसे की खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए। घायलों में कई की स्थिति गंभीर है बनी हुई है।

हाइवे पर लगा जाम
हादसे के बाद जीटी रोड पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मौके पर जुटी भीड़ की वजह से वहां लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस मशक्कत करती नजर आई। मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजने की तैयारी की जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी