समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में पकड़े युवक को, ग्रामीणों ने दी ऐसी सजा की निकल गई जान

Published : Aug 01, 2022, 02:29 PM IST
समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में पकड़े युवक को, ग्रामीणों ने दी ऐसी सजा की निकल गई जान

सार

बिहार के समस्तिपुर जिलें में बैल चोरी करने आए 4 आरोपियों में से एक चोर गांववालों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसको इतना पीटा की मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सोमवार सुबह पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

समस्तीपुर: बिहार में मोब लीचिंग जैसा मामला सामने आया है। समस्तीपुर जिला में बैल चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब के वार्ड संख्या 9 की है। यहां एक अगस्त के देर रात युवक की ग्रामीणों ने हत्या कर दी। सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीणों के अनुसार चार युवक बैल चोरी करने आए थे। एक को पकड़ लिया गया जबकि 3 मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

बैल की चोरी करने आए थे, गांववालों  ने पकड़ा

जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले सुखलाल सहनि  के घर 1 अगस्त की देर रात चार युवक बैल चोरी करने घुसे थे। इसकी भनक गृह स्वामी को लग गई। जिसके बाद गांव के लोग जुट गए और चारों युवको को घेर लिया।  तीन युवक भागने में सफल रहे जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बेगूसराय का रहने वाला था मृतक
सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची। शव को एक वाहन पर लाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मृतक की पहचान  बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मो मुस्तकी (35) के रुप में हुई। विभूतिपुर थाना के थाना प्रभारी चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मृतक बेगूसराय जिले का रहने वाला था। चोरी के आरोप में गांव वालों ने उसकी पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- लातेहार जंगल में मृत मिला इलाजरत हाथी, दोनों दांत काट ले गए तस्कर, गांववालों ने वन विभाग पर लगाए ये गंभीर आरोप

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान