शराब का नशा उतरा तो पिस्तौल लेकर थाने पहुंचा पिता, सरेंडर करने की वजह सुन सारण पुलिस रह गई दंग

मृतक सोनू कुमार के चचेरे भाई भोला साह ने बताया कि 28 जुलाई को ही सोनू देवघर से बाबा का जलाभिषेक कर घर लौटा था। पिता नशे की हालत में बेटे के कमरे में पहुंचा और फिल्मी स्टाइल से अपने ही बेटे की हत्या कर दी।

Pawan Tiwari | Published : Jul 29, 2022 11:45 AM IST

सारण. बिहार के सारण जिले में नशे में धूत एक पिता ने अपने ही पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। कमरे में सोए पुत्र के सिर पर पिता ने गोली मार दी। हालांकि नशा उतरने के बाद पिता ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव का है। गोली लगने से पुत्र सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि आत्मसमर्पण करने के बाद पिता बनारस साह को पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसकी अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं। 

देवघर से लौटा था सोनू
मृतक सोनू कुमार के चचेरे भाई भोला साह ने बताया कि 28 जुलाई को ही सोनू देवघर से बाबा का जलाभिषेक कर घर लौटा था। रात में वह अपने कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच उसके पिता नशे की हालत में घर आए। कमरे में गए और सोनू के सिर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन घर वाले दौड़ कर कमरे में आए तो सोनू घायल हालत में मिला। आनन-फानन में वे लोग उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। भोला ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सोनू के पिता घर से भाग निकले। सुबह नशा टूटने पर उन्होंने थाना में सरेंडर कर दिया।

Latest Videos

बिहार में शराब बंदी फिर भी बिक रही शराब
जानकारी हो कि बिहार में शराब पर पाबंदी है। बावजूद इसके बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराब माफिया चोरी छिपे अ‌वैध रुप से शराब बेच रहे हैं। पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। लेकिन शराब पर पुलिस पूर्ण रुप से पाबंदी नहीं लगा पा रही है। लिहाजा लोग नशे की हालत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  पटना जू में आए नन्हें मेहमानों का इंटरनेशनल टाइगर डे पर हुआ नामकरण, रानी, मगध, केसरी और विक्रम रखा गया नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?