
भागलपुर। सूबे में अपराध का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व सीनियर क्राइम लॉयर कामेश्वर पांडे और उनकी नौकरानी रेणु देवी की हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जाती है। इस डबल मर्डर से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना मिलते ही कामेश्वर पांडे के घर पर जिले से एसपी, सिटी एसपी सहित कई थानों की पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या का शक वकील के मकान में रह रहे किरायेदार पर जा रहा है। घटना के बाद से गोपाल नामक किरायेदार लापता है। हत्या के साथ-साथ वकील के घर से कामेश्वर की कार भी गायब है।
नवाब बाग कॉलोनी में रहते थे वकील
उल्लेखनीय हो कि कामेश्वर पांडे जिले के तिलकामांझी थानाक्षेत्र के नवाब बाग कॉलोनी में रहते थे। उनका शव उनके मच्छरदानी लगे बिस्तर पर पड़ा मिला। जबकि नौकरानी का शव घर के बरामदे में रखे प्लास्टिक के ड्रम से बरामद किया गया है। घर में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वकील को गला दबाकर मारा गया है और विरोध करने पर नौकरानी की भी हत्या कर दी गई हो। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
संदिग्ध किरायेदार गोपाल फरार
शुरुआती जांच में इस डबल मर्डर में वकील के मकान में रह रहे किरायेदार गोपाल को संदिग्ध बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरा खाली कराने को लेकर कामेश्वर पांडे का गोपाल के साथ विवाद हुआ था। घटना के बाद से किरायेदार फरार है। वकील के घर पर तिलकामांझी थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी छानबीन की है। इस घटना से वकीलों में प्रशासन के प्रति रोष भी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।