सीनियर वकील की लाश बेड पर, पानी के ड्रम में थी नौकरानी; खौफनाक डबल मर्डर से सनसनी

भागलपुर में सीनियर क्राइम लॉयर कामेश्वर पांडे और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर एसपी, सिटी एसपी के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। 

भागलपुर। सूबे में अपराध का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला भागलपुर का है। जहां स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व सीनियर क्राइम लॉयर कामेश्वर पांडे और उनकी नौकरानी रेणु देवी की हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जाती है। इस डबल मर्डर से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना मिलते ही कामेश्वर पांडे के घर पर जिले से एसपी, सिटी एसपी सहित कई थानों की पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या का शक वकील के मकान में रह रहे किरायेदार पर जा रहा है। घटना के बाद से गोपाल नामक किरायेदार लापता है। हत्या के साथ-साथ वकील के घर से कामेश्वर की कार भी गायब है।

नवाब बाग कॉलोनी में रहते थे वकील
उल्लेखनीय हो कि कामेश्वर पांडे जिले के तिलकामांझी थानाक्षेत्र के नवाब बाग कॉलोनी में रहते थे। उनका शव उनके मच्छरदानी लगे बिस्तर पर पड़ा मिला। जबकि नौकरानी का शव घर के बरामदे में रखे प्लास्टिक के ड्रम से बरामद किया गया है। घर में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वकील को गला दबाकर मारा गया है और विरोध करने पर नौकरानी की भी हत्या कर दी गई हो। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। 

Latest Videos

संदिग्ध किरायेदार गोपाल फरार
शुरुआती जांच में इस डबल मर्डर में वकील के मकान में रह रहे किरायेदार गोपाल को संदिग्ध बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कमरा खाली कराने को लेकर कामेश्वर पांडे का गोपाल के साथ विवाद हुआ था। घटना के बाद से किरायेदार फरार है। वकील के घर पर तिलकामांझी थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी छानबीन की है। इस घटना से वकीलों में प्रशासन के प्रति रोष भी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव