एकलव्य हरिजन आदिवासी विद्यालय छात्रावास निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मुंशी को अगवाकर संवेदक से पांच करोड़ लेने आए थे नक्सली। केन बम, दो देसी रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व नक्सली सामग्री बरामद हुए है।
जमुई (बिहार)। निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के मजदूर और मुंशी को अगवाकर ठेकेदार से पांच करोड़ की फिरौती मांगने आए सात हार्डकोर नकस्ली को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली एकलव्य हरिजन आदिवासी छात्रावास के निर्माण में लगे एजेंसी के ठेकेदार से फिरौती मांगने पहुंचे थे। सातों नक्सलियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान जत्री मरांडी लक्ष्मीपुर, मंटू मुर्मु चरका पत्थर, किशुन मुर्मु चरका पत्थर, रमेश हेम्ब्रम उर्फ केला सोनो, रामोन सोरेन केन्दुआ सोनो, सुनील हेब्रम बाराजोर चकाई, अनुस हेंब्रम बाराजोर चकाई के रूप में की गई है।
नक्सली कमांडर सिद्धु कोड़ा के दस्ते हैं सभी
ये सभी गेनसाडीह जंगल से जोनल नक्सली कमांडर सिद्धु कोड़ा दस्ते के बताए जाते हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों को पहले से इस बात की जानकारी मिल गई थी कि नक्सलियों की नजर बन रहे आदिवासी छात्रावास पर हैं। इसके बाद जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक के निर्देश पर एक स्पेशल टीम बनाई गई। जिसमें एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन, एसएसबी, जिला पुलिस तथा नक्सल ऑपरेशन सेल के जवानों ने गेनसाडीह जंगल में पांच व छह दिसंबर की मध्य रात्रि से सर्च अभियान चलाना शुरू किया। सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को अस्ता गांव के सटे जंगल में 20 से 25 की संख्या में नक्सलियों के जमा होने की पक्की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी किया। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया।
नक्सलियों के पास से बरामद हथियार
नक्सलियों के गिरफ्तारी की सूचना जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक ने प्रेस क्रॉफ्रेंस कर दी। नक्सलियों के पास से 2 मास्केट, 2 कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, 1 जिलेटिन, 1 डेटोनेटर, 2 केन बम, 100 मीटर वायर, 2 मोबाइल, 5 पीस नक्सली पिट्ठू, खाने का सामान जैसे मुढ़ी, बिस्कुट, मिक्चर, नक्सली साहित्य व पर्चा भी बरामद किया गया। पुलिस की इस छापेमारी टीम में एसपी अभियान, एसडीपीओ झाझा, झाझा थानाध्यक्ष, एसएसबी, नक्सल ऑपरेशन सेल, सीआईटी व जिला पुलिस की टीम शामिल थी।