एक दिन के लिए जिले की DM, SP बनी सातवीं की छात्रा, थानेदार को दी सस्पेंड करने की चेतावनी

मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है। जहां नायक फिल्म के तर्ज पर सरकारी स्कूल की छात्राओं को कुछ देर के लिए डीएम-एसपी बनाया गया। इस दौरान सांतवी की एक छात्रा ने न केवल लोगों की फरियाद सुनी बल्कि लोगों की शिकायत पर थानेदार को हड़काया भी। 
 

सीतामढ़ी। अनिल कपूर और अमरीश पुरी की हिट फिल्म नायक तो आपने देखी ही होगी। फिल्म में पत्रकार रहे अनिल कपूर को सीएम अमरीश पुरी एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाते है। इस एक दिन में ही अनिल कपूर कई बड़ी परेशानियों को अंत करते है। इस फिल्म की तरह ही इन दिनों बिहार में स्कूली छात्राओं को एक दिन के लिए जिले का डीएम और एसपी बनाया जा रहा है। दरअसल 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार प्रशासन मीट योर कलेक्टर नामक कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत सरकारी स्कूल की छात्राओं को कुछ घंटों डीएम व एसपी बनाया जा रहा है। 

महिला सशक्तिकरण का है उद्देश्य
इस मुहिम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके तहत सीतामढ़ी में स्कूली छात्राएं एक दिन के लिए डीएम और एसपी की कुर्सी पर बैठीं और कार्य किया। 
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सातवीं कक्षा की एक छात्रा को कुछ घंटों के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बिठाया और उसे जवाबदेही सौंपी। इसके बाद वे बच्चियों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने एक बच्ची को एसपी भी बनाया। 

Latest Videos

असल जिंदगी में अफसर बनने की ठानी जिद
सरकारी स्कूल की छात्रा ने एसपी बनते ही एक फरियादी की समस्या सुनी और फौरन थानाध्यक्ष को फोन कर ठीक से काम करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को रिश्वत न लेने की सलाह दी और ऐसा करने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी। एक दिन के कार्यक्रम में अफसर बनीं दोनों बिटया ने असल जिंदगी में अधिकारी बनने की ठान ली है। डीएम अभिलाषा कुमारी और एसपी अनिल कुमार की प्रेरणा से इन बच्चियों के हौसले को मजबूती मिली है। डीएम ने कहा कि हमारी अभिलाषा है कि ये बेटियां अागे चल कर वाकई इस पर आसीन हों।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति