पति को जहर देकर बीवी ने लगा दी कुंडी, बाहर प्रेमी के साथ करती रही अय्याशी के कारनामे-वो अंदर तड़पता रहा

Published : Sep 13, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 12:21 PM IST
 पति को जहर देकर बीवी ने लगा दी कुंडी, बाहर प्रेमी के साथ करती रही अय्याशी के कारनामे-वो अंदर तड़पता रहा

सार

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी प्रेमी के इश्क में इतना पागल हो गई कि पति को खाने में जहर खिलाकर कमरे में बंद कर दिया। पति तड़पता अंदर रहा और बाहर बीवी प्रेमी के साथ अय्याशी के कारनामे करती रही।  

सीतामढी. बिहार में एक पत्नी ने अपने पति को खाने में जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं पति को कमरे में बंद कर उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया। पत्नी बंद कमरे में ही अपने प्रेमी से चैट करती रही और पति तड़पता रहा। पति के चिल्लाने की आवाज सुन अन्य परिजन कमरे में गए और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पति की हालत गंभीर है। उसे मुजफ्परपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रेमी के कहने पर महिला ने ऐसा किया।  

ससुर ने बहू के कारनामों का किया खुलासा...
सोमवार की रात अजय कुमार को उसकी पत्नी पुतुल कुमारी ने खाने में जहर दे दिया। अजय कुमार के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बहु का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी कराण बहु ने पुत्र को जान से मारने का प्रयास किया। जहर देने के बाद कमरा भीतर से बंद कर दिया और बहु अपने प्रेमी से मोबाइल चर चैट करती रही। पुत्र के चिल्लेने की आवज सुन वे लोग कमरे में गए तो पुत्र अचेत अवस्था में मिला। फिर आनन-फानन में वे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। 

बहू ऐसा कर सकती है ये किसी को यकीन नहीं हो रहा....
 मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में अहियापुर पुलिस ने अजय का बयान दर्ज किया। अपने बयान में अजय ने अपनी पत्नी को दोषी बताया है। उसने बताया है कि एक साल से पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इधर, यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है। बहु ऐसा कर सकती है ये किसी को यकीन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें-सास-बहू को पूजा में न्यूड बैठाया, बाबा कहता- माताजी का आदेश है, सारे कपड़े उतारने पड़ेंगे और फिर...

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी