इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई कोरोना पर बनी शॉर्ट फिल्म, ड्राइवर के बेटे ने की है तैयार

Published : Dec 01, 2020, 12:15 PM ISTUpdated : Dec 01, 2020, 01:02 PM IST
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई कोरोना पर बनी शॉर्ट फिल्म, ड्राइवर के बेटे ने की है तैयार

सार

बाल निर्देशक संटू 12वीं कक्षा के छात्र हैं। वह 2015 में किलकारी से जुड़े। कॉस्टिंग और फिल्म निर्माण में शुरू से रुचि रहने के कारण अब तक 15 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। इनकी फिल्म 'मास्क' का चयन इंटरनेशनल कोरोना वायरस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।   

पटना (Bihar) । नई दिल्ली में आगामी अंतर्राष्ट्रीय कोरोना लघु फिल्म महोत्सव के लिए बिहार में ड्राइबर के बेटे संटू की फिल्म 'द मास्क' सूचीबद्ध की गई है। वह किलकारी संस्थान के छात्र है, जिसके अन्य बच्चे भी फिल्म निर्माण (Film Making) में धमाल मचा रहे हैं। इनकी फिल्में अंतराष्ट्रीय स्तर पर चयनित भी हो रही हैं। बता दें कि इस फेस्टिवल के लिए भारत से सौ फिल्मों का चयन हुआ था, जिसमें एक 'द मास्क' भी है। बता दें की ये फिल्म महज तीन मिनट की है। 

12 वीं में पढ़ता है संटू
बाल निर्देशक संटू 12वीं कक्षा के छात्र हैं। वह 2015 में किलकारी से जुड़े। कॉस्टिंग और फिल्म निर्माण में शुरू से रुचि रहने के कारण अब तक 15 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। इनकी फिल्म 'मास्क' का चयन इंटरनेशनल कोरोना वायरस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। 

अब फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
बताते चले कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी। फेस्टिवल में 124 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत से चयनित 100 फिल्मों में से एक संटू की है। उनकी फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह कोरोना काल में नौकरी छूटने पर लोग अपना रोजगार शुरू जीविकोपार्जन कर रहे हैं।

एक्टर भी बनना चाहता है संटू
अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 'द मास्क' के चयन पर 14 साल के छात्र संटू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे उसे आगे भी फिल्में बनाने की प्रेरणा मिलेगी। वह फिल्म निर्माता के साथ अभिनेता भी बनना चाहते हैं। वहीं, किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने बताया कि किलकारी के लिए ये गर्व की बात है कि यहां के बच्चे अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माण में पहचान बना रहे हैं। ये किलकारी के साथ-साथ बिहार के लिए गर्व का विषय है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कांग्रेस को झटका-BJP को बड़ी खबर का इंतजार, 6 MLA दे सकते हैं जोर का झटका
Patna Weather Today: पटना में 15 जनवरी को कितना बदलेगा मौसम? जानिए कोहरा, ठंड और धूप का पूरा हाल