कोचिंग जाने वाली बेटी को छेड़ते थे वो लोग, पिता समझाने गए तो मनचलों ने बिछा दी 2 लाशें

Published : Sep 23, 2022, 02:58 PM ISTUpdated : Sep 23, 2022, 03:19 PM IST
कोचिंग जाने वाली बेटी को छेड़ते थे वो लोग, पिता समझाने गए तो मनचलों ने बिछा दी 2 लाशें

सार

बिहार के सीतामढ़ी  जिले में एक डबल मर्डर का केस सामने आया है। जहां छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने पिता पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं बेटी को भी हमला कर घायल कर घायल कर दिया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

सीतामढ़ी (बिहार): बिहार में डबल मर्डर का एक मामला सामने आया है। छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने पिता-पुत्र की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। जबकि बीच बचाव करने आई बेटी पर अपराधियों ने चाकू से हमला किया। बेटी की हालत नाजुक है और वह इलाजरत है। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर रात घर में घुस अपराधियों ने आसनारायण दास (55) और उनके पुत्र शिवम कुमार (16) की हत्या कर दी। जबकि बेची पर चाकू से हमला किया। सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सोए अवस्था में किया हमला
परिजनों ने बताया कि उदय दास नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान पिता-पुत्र पर हमला किया गया। परिजनों के अनुसार आसनारायण दास के बेटी को उयद कोचिंग आते-जाते वक्त छेड़ता था। इसकी शिकायत उदय के परिवार से भी की गई थी। इस कारण गुस्से में आकर उदय ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, महावीरी झंडा के दौरान भी शिवम और उदय के बीच विवाद हुआ था। जिस कारण उदय बदला लेने की फिराक में था। 

शव घर पहुंचते ही चित्कार मारने लगे परिजन
पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की दोपहर पुता-पुत्र का शव घर लाया गया। शव देखते ही परिजन चित्कार मार रोने लगे। परिजनों ने बताया कि देर रात शोर सुन घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक घटना को अंजाम देकर उदय अपने साथियों के साथ भाग निकला था। मृतक और उनका पुत्र शिवम झंडा बनाने का काम करते हैं। मृतक का बड़ा पुत्र बाहर काम करता है। घटना के वक्त घर पर पिता-पुत्र के अलावा मृतक की पत्नी गीता देवी, मां सुनैना देवी, बेटी तनु कुमारी आदि मौजूद थे। लेकिन सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे। जबकि पिता-पुत्र एक कमरे में सोए थे। इसी दौरान दोनों पर हमला हुआ।

यह भी पढ़े- राजस्थान में एक और आतंकी संगठन की एंट्री, NIA की चार्जशीट में हुए कई चौकाने वाले खुलासे

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र