आर्थिक तंगी के परेशान पिता दो बच्चियों के साथ तालाब में कूदा, दोनों बच्चियों की मौत, पिता को लोगों ने बचाया

बिहार के सीवान जिले में  हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पारिवारिक विवाद के बाद पिता ने अपनी दो बच्चियों के साथ  तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की है। जहां दोनो बच्चियां तो डूब हो गई, जबकि पिता को लोगों ने बचाया।

सीवान (बिहार): बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति गुरुवार की देर रात अपनी दो बच्चियों के साथ तालाब में कूद गया। पिता को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मामला बिहार के सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव का है। घटना के बाद तालाब किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से गांव के लोग सदमे में हैं। घटना के बाद पिता को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

पत्नी से झगड़ा करने के बाद तालाब में कूदा 
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम अरंडा गांव में रहने वाले विनोद कुमार सिंह की उनकी पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद विनोद अपनी दोनों बेटी सलोनी कुमारी (4) और बुलबुल कुमारी (2) को लेकर घर से निकला और घर के पास ही स्थित तालाब में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार लकवा पीड़ित है। इस कारण वे काम नहीं कर पा रहे हैं। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। जिस कराण उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। 

Latest Videos

बेटियों के साथ आत्महत्या के लिए तालाब में कूदा
आर्थिंक तंगी के कारण घर में अक्सर हो रहे झगड़े से परेशान पिता अपनी दो बेटियों के साथ तालाब में कूद गया। विनोद सिंह की एक और बेटी है। घटना के बाद से उनकी  पत्नी सविता देवी और बड़ी बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि विनोद ने जब अपनी बेटियों के साथ तालाब में छलांग लगाई तब ग्रामीण तालाब के आस-पास मौजूद थे। तीनों को कूदते देख ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी। विनोद को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई। इस मामले में हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े-कोचिंग जाने वाली बेटी को छेड़ते थे वो लोग, पिता समझाने गए तो मनचलों ने बिछा दी 2 लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?