मोबाइल का लालच देकर 7 साल के बच्चे को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने भी दिखाई बेरुखी

बिहार के सीवान जिले में एक नाबालिग किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी ने मोबाइल देने के बहाने पंचायत भवन बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के परिजन जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनसे मारपीट की गई। वहीं पुलिस ने अभी भी रिपोर्ट नहीं लिखी है।

सीवान: बिहार के सीवान जिले में सात साल के किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पुरानी है लेकिन शुक्रवार 116 सितंबर को मामला उजागर हुआ। जब पुलिस ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो बच्चे के परिजन खुद उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मीडिया के समक्ष बच्चों के परिजनों ने अपनी बातों को रख न्याय की गुहार लगाई। मामला सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के दो दिनों बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। ना ही बच्चे का मेडिकल कराया गया।  

मोबाइल दिखाने के बहाने ले गया 
पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि 14 सितंबर को गांव का ही 22 साल का एक युवक बच्चे को मोबाइल दिखाने के बहाने गांव के पंचायत भवन ले गया। जहां उसके साथ गलत किया। नाबालिग के विरोध करने पर भी आरोपी ने बच्चे के साथ गलत किया। रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इधर, सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे परिजनों को डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया गया। अस्पताल द्वारा मामला दो दिन पुराना बता इलाज करने से मना कर दिया गया। बच्चे के परिजन भी न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं। 

Latest Videos

आरोपी के परिवार वालों ने भी की मारपीट
पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गई। मारपीट में बच्चे के माता-पिता घायल हो गए। थाना में भी मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामला में आंदर थाना प्रभारी कुमार वैभव ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित बच्चे से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़े- 2 बच्चों की मां का नाबालिग भांजे पर आया दिल, शादी रचाकर पति को कहा टाटा, बाय-बाय

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi