बिहार में पढ़ रहा इमरान हाशमी और सनी लियोनी का बेटा, जानिए, क्या है हैरान कर देने वाला सच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने अपना पता चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दर्ज किया है। छात्र ने ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। यह फॉर्म इनद‍िनों वॉट्सऐप पर वायरल हो गया है। बता दें कि जिस स्थान को अपना बताया बताया है वो रेडलाइट एरिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2020 7:56 AM IST

पटना (Bihar) । इस समय सोशल मीडिया पर एक फार्म खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बीए सेकेंड ईयर के एक छात्र नाम और फोटो लगा है। इसके अलावा उसके माता-पिता का नाम सनी लियोन और इमरान हाशमी लिखा है। पता वाले कॉलम में चतुर्भुज स्‍थान ल‍िख द‍िया, जो शहर का रेडलाइट एर‍िया है। 

वायरल फोटो से ये बातें आई सामने
जब यह फार्म सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ तो सबको इसकी जानकारी हुई। इसके बाद व‍िव‍ि प्रशासन ने जांच की, ज‍िसमें पता चला क‍ि धनराज भगत डिग्री कॉलेज, मीनापुर के नाम से भरे गए स्नातक पार्ट टू (सत्र 2017-20) के इस परीक्षा फॉर्म में छात्र ने पिता का नाम इमरान हाशमी और मां को सनी लियोनी बताया है। 

Latest Videos

पता की जगह लिखा रेड लाइट एरिया का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने अपना पता चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दर्ज किया है। छात्र ने ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। यह फॉर्म इनद‍िनों वॉट्सऐप पर वायरल हो गया है। बता दें कि जिस स्थान को अपना बताया बताया है वो रेडलाइट एरिया है।

विवि से कही गई ये बातें
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक करने के लिए इस प्रकार का काम किया है। फॉर्म भरने के बाद वह कॉलेज के पास जाएगा। वहां से सत्यापित हो जाने के बाद भी विवि में दो स्तर पर उसकी जांच की जाती है। ऐसे में फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि वाट्सऐप पर यह फॉर्म वायरल हुआ है। ऐसे में यह फर्जी भी हो सकता है। उन्‍होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। हालांक‍ि, हम इसकी सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि नहीं करते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल